प्रकृति ने इंसान को कई तोहफ़े दिए हैं, इसके बदले में इंसान ने प्रकृति को ये दिया-

National Geographic
Green Living
IUCN
Jstor

इंसानों की करतूतों का एक और उदाहरण इंडोनेशिया के तट पर देखने को मिला. इंडोनेशिया के Kapota Island के तट पर सोमवार को एक मृत Sperm Whale बह कर आई.

Huffington Post

WWF Indonesia ने ट्वीट के ज़रिए बताया कि 9.5 मीटर लंबी इस Whale के पेट से हार्ड प्लास्टिक के 19 टुकड़े, 4 प्लास्टिक की बोतलें, 25 प्लास्टिक बैग, 115 प्लास्टिक कप और 3.26 किलोग्राम String, एक नायलॉन की बोरी मिली है.

National Observer

इस Whale की मौत कैसे हुई, ये अभी तक पता नहीं लगाया गया है.

SF Gate
Wndu

प्लास्टिक की समस्या South East Asian देशों की बहुत बड़ी समस्या बनती जा रही है. Irish Times की रिपोर्ट के अनुसार, महासागर में डाले जाने वाले 60 प्रतिशत प्लास्टिक के ज़िम्मेदार चीन, इंडोनेशिया, फ़िलीपीन्स, वियतनाम और थाईलैंड हैं.

हर साल कई जल-जीवों की प्लास्टिक से मृत्यु हो जाती है. थाईलैंड के तट पर भी कुछ महीनों पहले एक मृत Whale बह कर आई थी, जिसके पेट से 17 पाउंड प्लास्टिक (जिसमें 80 प्लास्टिक के शॉपिंग बैग्स थे) पाया गया था. 

Independent

UN ने एक रिपोर्ट में कहा था कि इंसानों ने समुद्री जीवों को काफ़ी नकुसान पहुंचाया है, जिसकी भरपाई असंभव है. हर साल समुद्र में 10 टन प्लास्टिक फेंक दिया जाता है.

क्या इतना मुश्किल है प्लास्टिक छोड़ना?