Selfie, बाल और नाखून का क्या रिलेशन हो सकता है?
सोचो
सोचो, सोचो
चिढ़ क्यों रहे हो? दिमाग़ की Exercise हो गयी Free में.
चलो बताते हैं…

इन तीनों का एक Deadly Combination एक फैशन ट्रेंड के रूप में आया है. ये इतना Deadly है कि कोई ठीक-ठाक इंसान इसे देख कर उल्टी कर डाले.
हम बात कर रहे हैं Hairy Selfie Nails की:

इन्हें बनाने वाली एक कोरियाई आर्टिस्ट है, जो अपने Illusion Designs के लिए मशहूर हैं. लकिन उनकी ये क्रिएशन सच में अजीब है.

कम से कम हमें तो ये अजीब ही लगी.
वैसे ये ट्रेंड कुछ लड़कियों को पसंद भी आ रहा है.

वैसे दुनिया में जिस तरह से अजीब चीज़ें Trend बनती जा रही हैं, उस हिसाब से, वो दिन भी दूर नहीं जब खाने से पीले हुए, मैले नाखून भी ट्रेंड बन जाएंगे.
घिन आई न? इसे देख कर भी ऐसी घिन आयी.