भारत में Porn Illegal है. अमेरिका में पॉर्न लिगल है और ये भी एक इंडस्ट्री है. बाक़ायदा इनके अवॉर्ड शोज़ भी होते हैं.

अब आप सोच रहे होंगे कि हम अचानक पॉर्न की बात क्यों कर रहे हैं? दिमाग़ तो ठीक है न एडमिन का? बात ज़रा गंभीर है तो मज़ाक में मत ही लेना.

Reddit का इस्तेमाल अगर किया हो तो जानते ही होंगे कि Content शेयर करने का एक बहुत बड़ा माध्यम है Reddit. पिछले साल 2 नवंबर को Reddit यूज़र Deepfakes ने /r/deepfakes बनाया जिसके ज़रिये Sexual Content को शेयर किया जा सके. अब इसमें भी कोई बड़ी बात नहीं लग रही होगी, यही न?

जानिये कि आख़िर क्या है Deepfakes?

Deepfakes कोई मामूली Sexual Content नहीं है. Deepfakes ऐसे वीडियोज़ हैं जिनमें Face-Swapping (चेहरे बदलने वाले तकनीक) Technique से पोर्न वीडियोज़ में दिखने वाले Pornstars के चेहरे बदल दिये जाते हैं. Pornstars के चेहरे पर Keras और TensorFlow Technology के ज़रिये किसी भी मशहूर सेलेब या फिर राजनेता का चेहरा लगा दिया जाता है.

इसे Reddit यूज़र Deepfakes ने बनाया था, इसलिये उसी के नाम पर वीडियो का नाम भी पड़ गया.

Nexojornal

इस यूज़र के कुछ ही महीनों में 50 हज़ार से ज़्यादा Subscribers हो गये और यहां सरेआम Porn और Sexually Explicit वीडियोज़ शेयर किये जाने लगे. अमेरिकी अभिनेता Nicolas Cage के कई वीडियोज़ बनाये गये.

ज़्यादातर वीडियोज़ FakeApp नाम के Desktop App से बनाये गये.

Porn देखना ये मस्तराम पढ़ना आपका निजी मामला है. लेकिन किसी की इजाज़त के बिना, सिर्फ़ Likes, Downloads और Subscribers की संख्या बढ़ाने के लिए किसी जानी-मानी हस्ती के चेहरे का प्रयोग Pornstar की तरह करना ग़लत है. यहां Consent की बात आ जाती है. कोई सेलेब अपनी इच्छा से जो करना चाहे करे, लेकिन यहां तो उनकी जानकारी के बिना ही उनके चेहरे का प्रयोग किया जा रहा था.

You Tube

Revenge Porn बनाना भी इस तकनीक से काफ़ी आसान हो जायेगा. ऑनलाइन सिक्योरिटी पर तो पहले से ही सवालात खड़े होते रहते हैं, ऐसे में ऑनलाइन सुरक्षा पर और बड़ा सवालिया निशान लग जायेगा.

जब सैंकड़ों Reddit यूज़र्स सेलेब्स और राजनेताओं के Fake Porn पोस्ट करने लगे, तब Reddit ने भी मामले की गंभीरता को समझा और Fake Posts को वेबसाइट से हटाना शुरू किया. दूसरे Sites जैसे Gfycat और Discord ने भी Fake Posts और Videos को डिलीट करना शुरू किया.

PornHub ने उठाया गंभीर कदम

Reddit ही नहीं, Porn Videos की मशहूर वेबसाइट Pornhub ने भी Real और Fake Porn Videos के बीच लकीर खींचते हुए, नक़ली Porn Videos को अपनी वेबसाइट से हटाना शुरू किया. Pornhub ने इस मामले पर एक बयान जारी किया जिसके अनुसार,

हम किसी भी तरीके से अपने साइट पर Non-Consensual Porn बर्दाशत नहीं कर सकते. हमें जैसे ही किसी Fake Porn की ख़बर मिलती है, हम उसे हटा देते हैं.
You Tube

Pornhub के दावों के बावजूद इस वेबसाइट पर Deepfakes ढूंढने पर ही कई फ़िल्म स्टार्स के पॉर्न वीडियो मिल जायेंगे.

The Register के अनुसार, PornHub और Reddit द्वारा Ban किये जाने के बावजूद, Deepfakes को इंटरनेट पर ढूंढना काफ़ी आसान है. कई वेबसाइट्स हैं जहां सेलेब्स के Fake Porn खुलेआम साझा किये जाते हैं.

इस मामले की गंभीरता को समझना ज़रूरी. आप मज़े के लिए भले ही किसी भी बॉलीवुड या हॉलीवुड सेलेब पॉर्न सर्च करते हों, लेकिन किसी की ज़िन्दगी पर इसका कितना बुरा प्रभाव कर सकते हैं, सोचा है?