यह किसी से छिपा नहीं है कि भारत की सड़कों पर चलने वाली महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं. यह बात केवल अंधेरे की नहीं है, बल्कि यहां दिन के उजाले में भी महिलाओं को डर के साये में ही जीना पड़ता है. इस देश में हर समय मर्दों की निगाहें महिलाओं का पीछा करती हैं.
Beyoungalore इस वीडियो के माध्यम से दिखाता है कि कैसे रात होने तक महिलाओं को पुरुष की उन निगाहों का सामना करना पड़ता है जिसका नज़रिया सिर्फ एक होता है…