कहते हैं कि कोई काम अगर बेमन से करो, तो उसका बिगड़ना तय होता है. हम आपको कुछ चीज़ों की तस्वीरें दिखा रहे हैं, जिन्हें देख कर ही आप समझ जायेंगे कि इन्हें बनाने वाले ने न तो इन्हें मन लगा कर बनाया और न ही दिमाग लगा कर.
इन चीज़ों में दो लोगों के लिए बनी टॉयलेट सीट से लेकर नदी के बीच में ख़त्म हो जाने वाला पुल तक है. इन्हें बनाने वालों को प्रणाम है.
1. खिड़की नहीं है, तो क्या हुआ? वाइपर तो है न!

2. आत्महत्या करने के लिए बनाया गया होगा.

3. इसमें डूब कर कौन मरता है!

4. ये रास्ता कहीं नहीं जाता.

5. ये भी बताने की बात है?
ADVERTISEMENT

6. तो बेंच क्यों लगायी है?

7. अच्छा, और सीढ़ी तक कैसे पहुंचना है?

8. क्या उपयोग है इस दरवाज़े का?

9. वो दरवाज़ा भूतों के लिए है क्या?

10. ऐसी भी क्या कंजूसी!
ADVERTISEMENT

11. ये गेट हो, न हो, क्या फ़र्क है?

12. इसकी क्या ज़रूरत थी?

13. कौन जायेगा इन टॉयलेट्स में?

14. ये काम कोई किसी के साथ नहीं करना चाहता.

15. ये फ़ेंसिंग सबको बचा लेगी.
ADVERTISEMENT

16. नहीं बताते, तो इंसान डूब कर मर ही जाता.

इनसे ज़्यादा Useless कुछ देखा है कभी?