इंसान गलतियों का पुतला होता है. किसी भी इंसान से कहीं भी, कभी ग़लती हो सकती है. अब वो चाहे भला कोई बड़े से बड़ा इंजीनियर ही क्यों न हो. आज हम आपके लिए इंजीनियर और डिज़ाइनर के काम की कुछ ऐसे ही तस्वीरें ले कर आये हैं, जो बताती हैं कि भाई बुरा वक़्त किसी के पास भी आ सकता है.
सिर्फ़ ख़तरों के खिलाड़ियों के लिए बने हैं ये रास्ते.

सब नाक का सवाल है.

इसे डिज़ाइन करने वाला पक्का कोई सनकी ही रहा होगा.

Nike नहीं तो Mike ही सही.
ADVERTISEMENT

हाथ-पैर सबको सुरक्षा देगा तेरा ये निक्कर.

पैन ड्राइव से निकला केक.

इसके बारे में कुछ भी कहना नामुमकिन है.

कसम से इस बनाने वाले को सलाम है.

कहा था बच्चों को सरकारी स्कूल में मत डालो.
ADVERTISEMENT

बस इसकी कमी रह गई थी.

कोई बताओ इसे बाल मजदूरी अपराध है.

हा…हा…हा…

फेर मामला गड़बड़ है.

बहारों फूल बरसाओ मेरा महबूब आया है.
ADVERTISEMENT

ये पक्का किसी अक्लबंद का कमाल का है.

इसे तो पक्का मैं अपनी बंदी को देने वाला हूं.

IIT दरभंगा से पास हुए एक इंजीनियर की करामात.

लगता है कुछ तो गड़बड़ है.

ये खिलौना, तो कुछ ज़्यादा ही ख़तरनाक है.
ADVERTISEMENT

ऐसे न बाज़ार जाया करो, नज़र लग जायेगी.

बस एक बार बता दो ये आई़डिया किसका था.

गर्लफ्रैंड छोड़ गई जी.
