वॉशिंगटन के वैज्ञानिकों ने एक ऐसे डिवाइस की खोज की है जो कार ड्राइवर्स को होने वाले हार्ट अटैक का नोटिस दे कर के सुरक्षा प्रदान करेगा. ये डिवाइस अचानक आए हार्ट अटैक के दौरान सबसे ज़्यादा लाभदायक है.

dailymail

सिर्फ़ हार्ट अटैक ही नहीं, अगर गाड़ी चलाने वाले शख़्स को किसी भी तरह की कोई मेडिकल समस्या आती है, तो वो ये डिवाइस उसे भांप कर, कार को खुद के कंट्रोल में ले कर, जितना कम नुकसान हो सके, इसकी कोशिश करेगा.

financialexpress

वैज्ञानिक बताते हैं कि सड़क पर होने वाले हादसों की वजह कई तरह की मेडिकल कंडीशन भी है. हार्ट अटैक आज के वक़्त में काफ़ी आम हो गया है. स्ट्रेस्ड लाइफ़ के कारण कभी भी दिल का daura पड़ सकता है, ऐसे में इस डिवाइस की उपयोगिता काफ़ी बढ़ जाती है. ये डिवाइस ड्राइवर के शरीर पर नज़र बनाए रखता है.

dailymail

इस डिवाइस को टेस्ट कर लिया गया है और ये सफ़ल भी रहा है. वैज्ञानिकों को कुछ छोटे-छोटे बदलाव करने हैं, जिसके बाद इसका उपयोग कार्स में शुरू किया जा सकेगा.