अपने अजीबोगरीब गानों के ज़रिये लगातार इंटरनेट सेंसेशन बनने वाली ढिंचैक पूजा एक बार फिर लौट आई हैं. इस बार उनका गाना ‘बापू दे दे थोड़ा कैश’ एक बार फिर चर्चा में है. इस बार वो पापा से कैश ले कर दोस्तों के साथ फुल पैसे लुटाती हुई दिखाई दे रही हैं.
ख़ैर, कहने को ज़्यादा कुछ है नहीं इसलिए आप खुद इस गाने को सुनकर डिसाइड कीजिये कि क्या ये गाना एक बार फिर इंटरनेट सेंसेशन बन पायेगा?