फ़ोन की बैटरी अगर 5% से कम हो जाये, तो फ़ोन किसी काम का नहीं रहता. अगर चार्जर है तो ठीक है, चार्ज में लगा दिया गया लेकिन अगर चार्जर नहीं और बेटरी केवल 5% तो फ़ोन का होना ना होना बराबर है.

लेकिन इस नाउम्मीदी वाली अवस्था में भी आशावादिता भर दी है कुछ App Developers ने.

Artist, Dries Deeporter और Interactive Developer David Surprenant ने एक ऐसा App बनाया है, जो 5% बैटरी होने पर ही काम करेगा.

Die With Me एक Messenger App है जिस पर ऐसे अजनबी एक-दूसरे से बात कर सकेंगे जिनकी बैटरी 5% से कम है. अगर बैटरी 5% से ज़्यादा हुई तो ये App काम नहीं करेगा.

Dries ने बताया,

हम Low Battery से भी कुछ सकारात्मक करना चाहते थे.

Dries को ऐसा App बनाने का आईडिया 2016 में आया. पिछले हफ़्ते इस App को iOS और Andriod Users के लिए लॉन्च कर दिया गया.

Dries इस App को डेटिंग App में बदलना चाहते हैं, ताकि जब फ़ोन ऑफ़ हो तो लोग असल ज़िन्दगी में भी बात कर सकें.

Source- Daily Mail