नोटबंदी के बाद कैशलेस इकॉनमी को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा हर संभव कोशिश की जा रही है. कभी कोई योजना लायी जा रही है, तो कभी कोई नया App. कैशलेस को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार पहले BHIM (Bharat Interface For Money) App लेकर आई थी. अभी ये App पूरे देश की जनता तक पहुंच नहीं पाया था कि अब Aadhar App लाकर पटक दिया गया. अभी लोग मुश्किल से BHIM के फ़ायदे नुकसान समझ पाए थे कि आधार App आ गया. इस स्थिति में लोगों के दिमाग में दोनों Apps को लेकर Confusion पैदा हो रहा है. BHIM को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 30 दिसम्बर 2016 को लॉन्च किया था. इसकी खासियत बताते हुए मोदीजी ने कहा था कि इसकी मदद से कोई कहीं से भी अपने बैंक अकाउंट के ज़रिये E-Payment करने में समर्थ होगा. जबकि Aadhar App को आज ही लॉन्च किया गया है. इसको लॉन्च करने के पीछे वित्तमंत्री की ये मंशा है कि लोग क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड का उपयोग किये बिना कहीं भी अपने फिंगरप्रिंट से बिना किसी सर्विस टैक्स दिए पेमेंट कर सकें.
हमने इस आर्टिकल में आपके दिमाग के इसी Confusion को दूर करने का प्रयास किया है. हम आपको आसान शब्दों में इन दोनों एप्लीकेशन्स के बीच का अंतर स्पष्ट कर रहे हैं. आइये देखते हैं कि Aadhar App और BHIM App में क्या अंतर हैं.
1.
2.
3.
4.
5.
अब जब आप इन दोनों एप्लीकेशन्स में अंतर समझ गये हैं, तो इसे शेयर कीजिये, ताकि आपके सारे दोस्त भी इसको समझ पायें. अगर मन में कोई और Confusion हो, तो हमें कमेंट-बॉक्स में बताएं.
Designed By: Shruti Mathur