घर में नया टीवी लाने के सवाल पर आजकल कौन सा टीवी लाया जाए, इस बात पर बहस होती है. कोई कहता है कि LED TV बढ़िया है, तो कोई LCD TV को बेस्ट बताता है. आपकी इसी दुविधा को आज हम क्लीयर करेंगे और जानेंगे कि इनमें क्या अंतर होता है और किसे ख़रीदना बेहतर होगा.
LCD की फ़ुल फ़ॉर्म है Liquid-Crystal Display. मतलब LCD मुख्य रूप से टीवी का फ़्लैट-पैनल डिस्पले है. इसकी खोज George H. Heilmeier ने की थी, जो अमेरिका के एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे. दोनों प्रकार के टीवी इसी डिस्पले पर काम करते हैं.
LCD TV
ये वास्तव में LCD-backlit LCD TV होते हैं. इनमें LCD को प्रकाशित करने के लिए उसके पीछे LCD बल्ब लगाए जाते हैं.
LED TV
ये LED-backlit LCD TV होते हैं. इनके अंदर LCD को प्रकाशित करने के लिए उसके पीछे LED बल्ब फ़िट किए जाते हैं.
बोलने में कोई दिक्कत न हो इसलिए इन्हें शॉर्ट फ़ॉर्म में LED TV और LCD TV कह कर बुलाया जाता है.
कौन है बेहतर?
LED TV और LCD TV में LED TV को बेस्ट माना जाता है. क्योंकि ये दूसरे की तुलना में कम बिजली की ख़पत करते हैं. साथ ही इनकी पिक्चर क्वालिटी बहुत ही अच्छी होती है. LED TV दूसरे की तुलना में कहीं ज़्यादा दिनों तक चलते हैं. हालांकि, इनकी क़ीमत LCD TV की तुलना में अधिक होती है.
LCD TV की तुलना में LED TV बहुत ही स्लिम होते हैं. LED TV RGB Spectrum पर काम करते हैं. इसमें LCD TV की अपेक्षा अधिक कलर उपलब्ध होते हैं. कलर कॉन्ट्रॉस्ट भी इनका अच्छा होता है.
अब तो आप LED और LCD TV में अंतर समझ गए होंगे. अब ये आपके ऊपर है कि आप कौन-सा टीवी अपने घर लाते हैं.
लाइफ़स्टाइल के दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.