हम सब दिन-रात पैसे कमाने की धुन में अपनी ज़िंदगी भूल चुके हैं. अगर ज़िंदगी जीना सीखना है तो किसी बच्चे से सीखिए जनाब. एक बच्चा जिसके पास पैसे ना भी हो, तो भी वो खेलना नहीं छोड़ता है और जितना है उतने में ही ख़ुश रहता है. हां, लेकिन उनके खिलौने कुछ अलग होते हैं. Gapminder Foundation की को-फाउंडर Anna Rosling Rönnlund ने फोटोज़ के ज़रिए अलग-अलग देशों के बच्चों और उनके मासिक वेतन के आधार पर इन बच्चों के खिलौनों में अंतर दिखाया है.

Anna ने Dollar Street की शुरुआत की, जिसमें फ़ोटोग्राफ़र्स की टीम 50 देशों के 264 घरों में एक-एक दिन रहे और वहां करीब 135 से भी ज़्यादा ऑब्जेक्ट्स की फोटोज़ क्लिक की. इसमें बच्चों के खिलौने भी शामिल थे. शायद इनके खिलौने देखकर आपकी आंखों में भी पानी आ जाए. Anna ने बताया कि ‘दूसरे कल्चर के लोगों को अक्सर डरावना या अजीब माना जाता है. इसमें बदलाव होना चाहिए. हम ये दिखाना चाहते हैं कि अलग-अलग इनकम के लोगों की ज़िंदगी कैसी दिखती है’.

आज हम बताते हैं कि एक महीने में 45 डॉलर (करीब 3,071 रुपये) से लेकर 3,000 डॉलर (करीब 2,04,765 रुपये) से भी ज़्यादा कमाने वाले परिवारों के बच्चे आखिर किन खिलौनों से खेलते हैं…

1. Burkina के इस परिवार का मासिक वेतन हर युवा के लिए 29 डॉलर (करीब 1,981 रुपये) है. इतनी कम इनकम के बाद भी इस बच्चे ने अपनी ख़ुशी इस पुराने टायर में ढूंढ़ निकाली.

2. Burundi का ये परिवार एक महीने में हर युवा के लिए 29 डॉलर (करीब 1,981 रुपये) कमाता है. इस कम सैलरी में शायद इनके घर का ख़र्च भी न चलता हो, इसलिए ये बच्चा खिलौने की बजाए इस सूखी हुई मकई से खेलता है.

3. India के इस परिवार का मासिक वेतन हर युवा के लिए 31 डॉलर (करीब 2,118 रुपये) है. पर आप इस बच्चे की मुस्कान से अंदाज़ा लगा सकते हैं कि वो एक टूटे हुए खिलौने के साथ खेलकर भी कितना खुश है.

4. Zimbabwe के इस परिवार का मासिक वेतन हर युवा के लिए 34 डॉलर (करीब 2,323 रुपये) है. लेकिन इस परिवार के बच्चे में खेलने की जो ललक है, वो शायद आप इस होम-मेड बॉल से लगा सकते हैं.

5. Haiti के इस परिवार का मासिक वेतन हर युवा के लिए 39 डॉलर (करीब 2,665 रुपये) है. इस बच्चे का कमाल तो देखिए, जिसने प्लास्टिक बॉटल्स को रीसायकल कर ये कार बना ली.

6. Zimbabwe के इस परिवार का मासिक वेतन हर युवा के लिए 41 डॉलर (करीब 2,802 रुपये) है. इसमें इस बच्चे के लिए ये छोटी-सी कार ही सब कुछ है.

7. Haiti के इस परिवार का मासिक वेतन हर युवा के लिए 43 डॉलर (करीब 2,939 रुपये) है. यहां इस बच्चे को कुछ न मिला तो ये हूला-हूप से ही खेल लेता है.

8. Burkina के इस परिवार का मासिक वेतन हर युवा के लिए 45 डॉलर (करीब 3,076 रुपये) है. जहां इन दिनों बच्चे महंगी डॉल्स को भी कुछ नहीं समझते, वहीं ये बच्ची अपनी इस टूटी हुई प्लास्टिक डॉल के साथ ही ख़ुश है.

9. Burkina के इस परिवार का मासिक वेतन हर युवा के लिए 54 डॉलर (करीब 3,693 रुपये) है. यहां इस बच्चे को अपने इस टायर से खेलना पसंद है.

10. Ivory Coast के इस परिवार का मासिक वेतन हर युवा के लिए 61 डॉलर (करीब 4,170 रुपये) है. हम जहां जूते पहनने के लिए इस्तेमाल करते हैं, वहीं ये बच्चा इस जूते से खेलता है.

11. India के इस परिवार का मासिक वेतन हर युवा के लिए 65 डॉलर (करीब 4,444 रुपये) है. लगता है, यहां ये बच्चा भी हमारी तरह क्रिकेट का फै़न है, तभी तो अपने होम-मेड बैट से खेलना इसे पसंद है.

12. Rwanda के इस परिवार का मासिक वेतन हर युवा के लिए 72 डॉलर (करीब 4,923 रुपये) है. यहां इस बच्चे के पास खिलौने नहीं हैं, लेकिन उसने इन पत्तियों से दोस्ती कर ली है.

13. Haiti के इस परिवार का मासिक वेतन हर युवा के लिए 102 डॉलर (करीब 6,975 रुपये) है. इस बच्चे के हाथ में ये हैंड हेल्ड वीडियो गेम देखकर शायद 90’s किड्स को अपना बचपन याद आ गया होगा.

14. Palestine के इस परिवार का मासिक वेतन हर युवा के लिए 112 डॉलर (करीब 7,659 रुपये) है. यहां ये बच्चा अपनी प्लास्टिक बोतल के साथ खेलने में बिज़ी है.

15. Colombia के इस परिवार का मासिक वेतन हर युवा के लिए 123 डॉलर (करीब 8,412 रुपये) है. यहां इस बच्ची को अपनी रंग-बिरंगी वॉलीबॉल से खेलना पसंद है.

16. Nigeria के इस परिवार का मासिक वेतन हर युवा के लिए 124 डॉलर (करीब 8,480 रुपये) है. यहां ये बच्चे लकड़ी के इन पोल्स के साथ मस्ती कर रहे हैं. ज़रा देखिए इनके चेहरे की मुस्कान.

17. Colombia के इस परिवार का मासिक वेतन हर युवा के लिए 163 डॉलर (करीब 11,144 रुपये) है. यहां इस बच्ची को अपनी पालतू बिल्ली से प्यार है. आपको भले ही इस बिल्ली से थोड़ा डर लगे, लेकिन इस बच्ची को उसी के साथ खेलना पसंद है.

18. India के इस परिवार का मासिक वेतन हर युवा के लिए 245 डॉलर (करीब 16,750 रुपये) है. यहां इस क्यूट से बच्चे को अपने इस टॉय ट्रक से खेलना पसंद है. इसे देखकर लगता है कि बच्चे को अपने ट्रक से इतना लगाव है कि वो इसे किसी को छूने भी नहीं देता होगा.

19. Jordan के इस परिवार का मासिक वेतन हर युवा के लिए 249 डॉलर (करीब 17,025 रुपये) है. यहां ये बच्चा टाइगर, बेयर जैसे स्टफ्ड एनिमल्स के साथ खेलता है.

20. Rwanda के इस परिवार का मासिक वेतन हर युवा के लिए 251 डॉलर (करीब 17,162 रुपये) है. लकड़ी के टुकड़े से खेलने का सुख तुम क्या जानो…ज़रा इस बच्चे से पूछ कर देखो.

21. Bolivia के इस परिवार का मासिक वेतन हर युवा के लिए 254 डॉलर (करीब 17,367 रुपये) है. इस बच्चे को भी अलग-अलग तरह के स्टफ्ड टॉयज़ से खेलना पसंद है.

22. India के इस परिवार का मासिक वेतन हर युवा के लिए 369 डॉलर (करीब 25,230 रुपये) है. ये बच्चा शायद आपको अपनी याद दिलाए क्योंकि ये भी मोबाइल से अपना टाइमपास करता है.

23. Latvia के इस परिवार का मासिक वेतन हर युवा के लिए 480 डॉलर (करीब 32,820 रुपये) है. यहां इस बच्चे के पास खेलने के लिए बहुत सारे स्टफ्ड टॉयज़ हैं.

24. Jordan के इस परिवार की मासिक वेतन हर युवा के लिए 583 डॉलर (करीब 39,862 रुपये) है. ज़्यादा इनकम मतलब महंगे खिलौने. इन्हें टैबलेट से खेलना पसंद है.

25. America के इस परिवार की मासिक वेतन हर युवा के लिए 855 डॉलर (करीब 58,460 रुपये) है. इसका Lego टॉय देखकर शायद आप भी इससे खेलना चाहें.

26. China के इस परिवार की मासिक वेतन हर युवा के लिए 2,235 डॉलर (करीब 1,52,817 रुपये) है. अगर इनकम अच्छी है तो शौक बड़े ही होंगे. यहां ये बच्चा मिलिट्री टैंक बनाने में बिज़ी है.

27. South Africa के इस परिवार की मासिक वेतन हर युवा के लिए 2,862 डॉलर (करीब 1,95,676 रुपये) है. यहां इस बच्ची को स्टफ्ड टॉयज़ पसंद है, लेकिन शायद थोड़े महंगे.

28. Kenya के इस परिवार की मासिक वेतन हर युवा के लिए 3,268 डॉलर (करीब 2,23,384 रुपये) है. इस परिवार में ये बच्चा टेक्नोलॉजी से प्यार करता है और इसे टैबलेट से खेलना पसंद है.

29. America के इस परिवार की मासिक वेतन हर युवा के लिए 4,650 डॉलर (करीब 3,17,850 रुपये) है. यहां इस बच्चे का फे़वरेट टॉय बेसबॉल गेयर है.

30. Jordan के इस परिवार की मासिक वेतन हर युवा के लिए 7,433 डॉलर (करीब 5,08,082 रुपये) है. इस बच्चे को अपनी तरह क्यूट स्टफ्ड टॉयज़ के साथ खेलना पसंद है.

31. Ukraine के इस परिवार की मासिक इनकम हर युवा के लिए 10,090 डॉलर (करीब 6,89,893 रुपये) है. यहां ये बच्ची अपनी ही साइज़ के इस बड़े से सॉफ्ट टॉय के साथ खेलती है.

32. China के इस परिवार की मासिक इनकम हर युवा के लिए 10,098 डॉलर (करीब 6,90,425 रुपये) है. इस फैमिली में बच्चे को इस तरह के स्टफ्ड एनिमल्स पसंद हैं.

तो देखा आपने कितना अंतर था इन बच्चों के खिलौनों में…जैसे-जैसे इनकम बढ़ती गई, वैसे-वैसे टायर, होम मैड टॉयज़ और टूटे हुए खिलौनों की जगह टैबलेट, मोबाइल, महंगे स्टफ्ड टॉयज़ ने ले ली. कोई सिर्फ लकड़ी के टुकड़े और पत्तियों के साथ खेलकर ख़ुश है, तो किसी को मिलिट्री टैंक, बेसबॉल गेयर जैसे महंगे खिलौने चाहिए.

खैर, हैं तो ये सभी बच्चे ही…लेकिन इनके हालातों ने इनके शौक को कितना बदल दिया है.

Source: Boredpanda