North Carolina का 20 वर्षीय Mekhi Alante Lucky था तो एक मुजरिम, लेकिन उसकी अनोखी आंखों ने उसे मॉडल बना दिया है. मॉडलिंग कॉन्ट्रैक्ट उसे मिला है, पुलिस रिकॉर्ड के लिए खींची गयी इस तस्वीर से. इस आदमी की दोनों आंखें अलग-अलग रंगों की हैं.
उसे अप्रैल 2016 को एक चुराई हुई गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया था. जब पुलिस रिकॉर्ड के लिए ली गयी उसकी तस्वीर रिलीज़ की गयी, तो उसे ‘Prison Bae’ का नाम दे दिया गया.
ये तस्वीर वायरल हो गयी और उसे फ़ॉलो करने वालों की संख्या बढ़ती चली गयी. अब Atlanta की Claire’s मॉडलिंग एजेंसी ने उसे साइन कर लिया है.
अप्रैल से दिसम्बर के बीच उसे कार चुराने के जुर्म में पांच बार गिरफ़्तार किया गया था. इसके अलावा भी उस पर एक लड़की के साथ बदसलूकी करने और घुसपैठ करने जैसे कई इल्ज़ाम हैं. इस आदमी के क्रिमिनल रिकॉर्ड के बावजूद, आज इसके पास ढेरों मॉडलिंग ऑफ़र्स हैं.