सुबह-सुबह बस स्टैंड पर लोगों की भीड़ 

भइया रोको-रोको 
भइया ज़रा टिकट देना 
स्टैंड पर रोक कर चलना

Bus से सफ़र करने वाले इन सब बातों से पूरी तरह से इत्तेफ़क़ रखेंगे. जहां लोग कम किराये के चलते बसों में जाना पसंद करते हैं, घंटों बस स्टैंड पर वेट करते रहते हैं. जैसे ही बस में चढ़ते हैं शुरू होता है अजीब-अजीब लोगों से मिलने का सफ़र. कभी कोई छूकर चला जाता है, तो कोई घूरता रहता है, कोई कब पॉकेट मार देता है पता ही नहीं चलता? बस में मिलने वाले ऐसे ही लोगों को हमने Illustrations के ज़रिए बताने की एक कोशिश की है, जो हमें लगता है आपको पसंद आएगी और आप इससे इत्तेफ़ाक़ भी रखेंगे:

ये Illustrations कैसे लगे हमें कमेंट बॉक्स में बताइएगा ज़रूर. Life से जुड़े और आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें.

Design By: Saloni Priya