लोग सभा सांसद शशि थरूर की अंग्रेज़ी की तो दुनिया Fan है. अब हम हिन्दुस्तानियों का हाथ तो वैसे भी अंग्रेज़ी में ज़रा तंग होता है, ऐसे में शशि थरूर अपने ट्वीट में अगर ग़लती भी कर देते हैं, तो लोग उसे अंग्रेज़ी का नया शब्द समझ लेते हैं और डिक्शनरी लेकर उसका मतलब खोजने लग जाते हैं.
अंग्रेज़ी देख कर हमें कितना ही पसीना क्यों न आता हो, लेकिन हमारी हिंदी भी पसीना लाने में किसी से कम नहीं है. अगर अब की बार कोई ज़्यादा अंग्रेज़ी झाड़े, तो उससे कहना कि ज़रा हिंदी के ये शब्द बोल कर दिखाए. ज़ुबान घूम न गयी उसकी, तो कहना:




ADVERTISEMENT




ADVERTISEMENT




ADVERTISEMENT



ऐसे और शब्द पता हों हिंदी के तो कमेंट कर के बताना ज़रूर, उन्हें भी शामिल किया जायेगा.