किसी ने सालों पहले साबित कर दिया था कि हमाम में सभी नंगे हैं, लेकिन उसी हमाम (बाथरूम) में सबसे गंदा कौन है, ये पता है?
ये सवाल सुन कर लड़के थोड़ा कंफ्यूज़ हो गए होंगे, क्योंकि उनके बाथरूम में ऐसा कुछ भी नहीं होता जो साफ़-सुथरा हो. मुझे एक बार दुर्भाग्य प्राप्त हुआ था लड़कों के वॉशरूम के दर्शन करने का. कसम टॉयलेट क्लीनर की, लड़कों के बाथरूम को स्वच्छ भारत अभियान में सबसे पहले साफ़ किया जाना चाहिए.
वैसे, यहां बात आम लोगों के बाथरूम की हो रही है.
जिस बाथरूम में हम थोड़ा-सा रिलैक्स करने और अपने दिन भर की थकान मिटाने जाते हैं, उस बाथरूम की एक चीज़ आपको किलो के भाव में बैक्टीरिया देती है. नहाते वक़्त सफाई के लिए इस्तेमाल होने वाले Loofah से झाग बनाने में जो मज़ा आता है, वो इस जानकारी के बाद किरकिरा होने वाला है.
Loofah से हर दिन सफाई करने के बाद हम उसे बाथरूम में वैसे ही रख देते हैं. गीला और ठंडी जगह में होने की वजह से Loofah घर बन जाता है ऐसे-ऐसे कीटाणुओं का, जिनको आपने आज तक बस टॉयलेट क्लीनर और एंटीसेप्टिक लिक्विड के Ad में ही देखा होगा. ये बैक्टीरिया फिर अलग-अलग तरह के इन्फेक्शन्स के रूप में सामने आते हैं. ये खतरा उनको सबसे ज़्यादा होता है, जो बाथरूम में शेविंग, Trimming और पर्सनल ग्रूमिंग का सामान इस्तेमाल करते हैं.
ये जानने के बाद, अब मैं तो दोबारा अपने बाथरूम में Loofah नहीं रखने वाली!
Featured Image Source: Art Station