आपने देखा होगा कि पिछले दिनों एक कपड़े की फोटो वायरल हुई थी. इस कपड़े में कुछ ऐसा था कि हर किसी को इसका रंग अलग-अलग दिखाई दे रहा था. ऐसी तस्वीरें हमेशा से हमें दुविधा में डालती आई हैं. अब तकनीक का ज़माना है, इसलिए ये पहेलियां अब एक नए फॉर्म में आने लगी हैं, जिन्हें Optical Illusion कहा जाता है.
अब इसी पहेली को देख लीजिए. ये एक Tweet है, जो आपको हताश करने के लिए काफी है. एक गेम डेवलपर ने Tweet करके एक ऐसी तस्वीर शेयर की है, जिसे देख कर आपकी आंखें और दिमाग दोनों चौंधिया जाएंगे. पहले तस्वीर देखिये, फिर बताते हैं कि आपको क्या करना है?
कुछ समय तो दीजिये इस फोटो को, पता है आपको क्या करना है ? आपको बस इस तस्वीर में कुछ Dots खोजने हैं. पर डॉट्स इतने घुमक्कड़ हैं कि एक जगह रूक ही नहीं रहे. ये दिमाग घुमाने वाली तस्वीर 15,000 बार Retweet हो चुकी है.
आखिर क्या है इसका राज़?
Optical Illusion वाली तस्वीरों में यही बात होती है कि ये आपको एक जगह ध्यान केन्द्रित नहीं करने देतीं, तो आपको ऐसा लगता है कि फोटो इधर-उधर भाग रही है. पर वास्तव में इस तस्वीर में 12 डॉट्स हैं.
There are twelve black dots at the intersections in this image. Your brain won’t let you see them all at once. pic.twitter.com/ig6P980LOT
— Will Kerslake (@wkerslake) September 11, 2016
एक यूजर ने इस तस्वीर के राज़ का खुलासा करते हुए बताया है कि ये एक खास साइंटिफिक पेपर होता है, जिसमें ‘Variations on the Hermann Grid: An Extinction Illusion’ नाम की थ्योरी काम करती है. इसके अनुसार-
“ऐसा करने के लिए White Disk में एक संरचना इस प्रकार बनायी जाती है कि इनका आकार एक-दूसरे से कम होता जाए. फिर इसकी आउटलाइन पर काली रेखाएं खींच दी जाती हैं. अब जब हम डॉट्स देखने की कोशिश करेंगे तो ये हमें गायब दिखेंगे. और इनमें से कुछ अगर दिख भी जाएं, तो वो एक ही स्थान पर नहीं दिखेंगे. इसके पीछे जो फेनोमेनन काम करती है वो ‘Crowding’ कहलाती है”.
@wkerslake @siracusa My wife can see all 12 just fine. Is she a witch? Please advise.
— Peter J. Cavan (@PJCavan) September 11, 2016
चलिए आप कोशिश करते रहिए. अगर आप सारे डॉट्स गिन पा रहे हैं, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और उन्हें भी कंफ्यूज कर के मज़ा लें.