फ़िरंगी भारतीय खाने को बड़े चाव से खाते हैं, पसंद करते हैं. वहां भी हर चौक-चौराहे पर आपको इंडियन फ़ूड रेस्टोरेंट आसानी से मिल जाएंगे. जब लोग भारतीय पकवान खाना पसंद कर रहे हैं, तो उसे बनाना भी सीख रहे हैं. ऑनलाइन ऐसे कई माध्यम उपलब्ध हैं, जहां लोग भारतीय खाना बनाना सीखते हैं. इतने भर से किसी को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए और हुई भी नहीं, हमारी समस्या की शुरुआत इसके आगे से होती है.

ट्विटर पर Tasty नाम के एक अकाउंट से एक वीडियो अपलोड की गई. वीडियो में गुलाब जामुन बनाना सिखाया जा रहा था. लेकिन उन्होंने हमारे शहद से भी मीठे गुलाब जामुन को Indian Fried Doughnuts (Gulab Jamun) लिख दिया. मतलब हमारा गुलाब जामुन उनके अपने Doughnuts जैसा लगता है.

चलिए आपको बतायें Doughnuts कैसे दिखते हैं:

amazonaws

अब बताइए… इस बात पर दंगे तो होने ही थे और हुए भी.

भारत की ट्विटर सेना ने विद्रोह शुरू कर दिया, सभी विदेशी डिशेज़ के नाम को भारतीय डिश में बदलना शुरू कर दिया. इस लड़ाई में पाकिस्तान के लोग भी भारत के साथ खड़े हो गए. उन्होंने ने भी वीडियो पर जम कर कमेंट किया.

उन्होंने हमारे गुलाब जामुन का Doughnuts कहा, तो हमने उनके फ्रेंच फ्राइंज़, बर्गर, पिज़्ज़ा किसी को भी नहीं छोड़ा. 

सबकुछ करने का, हमारे ख़ाने के साथ मज़ाक नहीं करने का.

via GIPHY