आजकल 3D का ज़माना है, मूवी हो या पेंटिंग सबमें 3D का इस्तेमाल होता है. मगर Japanese Design Studio ने 3D-Printed Food बनाया है. इसके ज़रिए प्लेट में की गई इस ‘Hidden Painting’ को सोया सॉस से उभारा गया है.
इस सोया सॉस को चीनी मिट्टी के बर्तन में डाला जाता है, जिसे डालते ही पेंटिंग उभरकर दिखने लगती है. ReDeStu में इसकी क़ीमत ¥ 1,080 ($10) है. इसके अलावा ReDeStu के Instagram पेज पर भी आप देख सकते हैं.
सोया सॉस 3,000 साल पहले एक चीनी उत्पाद ‘चियांग’ से उत्पन्न हुआ था. ये सबसे पहले यूरोप में 1600 ईसा पूर्व डच और जापानी व्यापार के ज़रिए इस्तेमाल किया गया था. ‘सोया’ शब्द जापानी शब्द ‘सोया सॉस’ से लिया गया है ‘शोयु’.
आज, कई प्रकार के सोया सॉस आते हैं, जिन्हें उनके उत्पादन के तरीकों, क्षेत्रीय विविधताओं या रंग और स्वाद के आधार पर वर्गीकृत किया जाता है.
जब ये 3D प्रिंटिंग पहली बार मार्केट में आई थी, तो इसे खरीदना मुश्किल था. मगर इन दिनों 3D प्रिंटिंग का चलन काफ़ी हो गया है. इसलिए 3D प्रिंटर्स बनाने वाले इसे ज़्यादा से ज़्यादा बना रहे हैं. इस समय मार्केट में बहुत सारे 3D प्रिंटर्स मौजूद है, जिनपर All That 3D लिखा हुआ है.
पहली बार 3D प्रिंटिंग प्लास्टिक की सामग्री का इस्तेमाल किया गया था, लेकिन जैसे-जैसे तक़नीक आगे बढ़ी सिरेमिक, सोना, चांदी, टाइटेनियम, जिप्सम और यहां तक कि जैविक पदार्थों जैसी चीज़ों का प्रयोग होने लगा 3D प्रिंट करने में.
इस पर लोगों ने भी प्रतिक्रियाएं दी हैं:
कलाकारी और कारीगरी की कोई सीमा नहीं होती है. Life से जुड़े और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें.