भारत एक ऐसा देश है जहां हर संस्कृति, धर्म, विचारधारा अादि के लोग मिल-जुलकर रहते हैं. ये एक ऐसा गुलिस्तां है, जिसमें हर तरह के फूल समाहित हैं. इसकी विविधता ही इसकी पहचान है और ये सिर्फ़ कहने की बात नहीं है, इसे आप अपने आस-पास महसूस कर सकते हैं. वहीं जब हमने गूगल पर इंडिया, भारत और हिंदुस्तान लिखकर सर्च किया, तो कुछ ऐसी ही तस्वीरें उभरकर सामने आईं. ये तस्वीरें दर्शाती हैं कि भारत में विभिन्नता में एकता वाला देश है.