ये तब की बात है, जब WWE नहीं WWF हुआ करता था. उसमें André the Giant नाम का एक रेस्लर था. उसकी कद-काठी पहाड़ जैसी थी. ‘बिग शो’ से भी लंबा, उसकी हाइट 7 फ़ीट 4 इंच और वज़न 520 पाउंड था. अनाधिकारिक तौर पर उसे दुनिया का सबसे बड़ा शराबी भी माना जाता है. André the Giant का असली नाम André René Roussimoff ( 1946-1993) था. पूर्व रेस्लर Ric Flair ने ट्वीट किया था कि एक बार André the Giant ने उनके सामने एक के बाद एक 106 बियर गटक डाली थी.
Jason Hehir ने André the Giant के ऊपर एक डॉक्युमेंट्री बनाई, जिसे बीते मंगलवार को HBO चैनल पर दिखाया गया. डॉक्युमेंट्री में इस बलशाली रेस्लर की ज़िंदगी को बेहद करीब से समझाया गया है. André the Giant होने का मतलब क्या होता है, इसे भी इस डॉक्युमेंट्री के माध्यम से दिखाया गया है.
ये हाथ André the Giant का है. बियर छोटी नहीं है, हाथ बड़ा है.

André the Giant एक फ्रेंच रेस्लर और अभिनेता थे.

इस विशालकाय शरीर की वजह एक बिमारी थी, जिसे Giantism कहते हैं.


André the Giant को पहला अंतरराष्ट्रीय सुपरस्टार रेस्लर माना जाता है.



इस बड़ी शरीर की वजह से उन्हें काफ़ी परेशानियां भी उठानी पड़ी थी. सार्वजनिक उपयोग की वस्तुएं उनके लिए छोटी पड़ती थी.

अत्याधिक वज़न की वजह से André the Giant हमेशा दर्द में रहते थे. फिर भी उन्होंने अपना वज़न कम नहीं कराया, क्योंकि यही उनकी पहचान थी.

HBO पर डॉक्युमंट्री के रिलीज़ के होने के बाद ट्विटर पर प्रशंसकों और आलोचकों ने अपनी-अपनी बातें रखी.
The #AndreTheGiant documentary was magnificent. Truly a once in a lifetime, transcendent person.
Without him, Hulk Hogan and WWE aren’t what they are today.— Robby The Brain™ (@RobbyTheBrain) April 11, 2018
My favorite part of the #AndreTheGiant doc was the detailing of the Wrestlemania 3 match with Hogan. The whole match was scripted except the end. Andre called that spot and put Hogan over to Hogan’s surprise. Wrestling’s biggest moment was an act of selflessness from Andre. pic.twitter.com/7G1mRY37H1
— Abe (@OdehEveryday) April 11, 2018
The stories of the harassment Andre dealt with, just crushing. “Sometimes when they laugh at me and point at me, it hurts my feelings.”
People somehow managed to forget that he was a person. #AndreTheGiant pic.twitter.com/guHIrDTkhu— pat muldowney (@patmuldowney) April 11, 2018
The @HBO #AndreTheGiant documentary was great. It is a compelling look at a truly captivating person. The film premieres tomorrow at 10:00pm. Andre and I became friends while I was in college. Throughout our friendship, we had many fun and wonderful times together. pic.twitter.com/HmZzO85WGw
— Ted DiBiase (@MDMTedDiBiase) April 9, 2018
WWE फ़ैन हैं, तो इस डॉक्युमंट्री को ज़रूर देखिए. इसमें कई पुराने मैच के बारे में पर्दे के पीछे वाली जानकारी दी गई है.