ये तब की बात है, जब WWE नहीं WWF हुआ करता था. उसमें André the Giant नाम का एक रेस्लर था. उसकी कद-काठी पहाड़ जैसी थी. ‘बिग शो’ से भी लंबा, उसकी हाइट 7 फ़ीट 4 इंच और वज़न 520 पाउंड था. अनाधिकारिक तौर पर उसे दुनिया का सबसे बड़ा शराबी भी माना जाता है. André the Giant का असली नाम André René Roussimoff ( 1946-1993) था. पूर्व रेस्लर Ric Flair ने ट्वीट किया था कि एक बार André the Giant ने उनके सामने एक के बाद एक 106 बियर गटक डाली थी.

Jason Hehir ने André the Giant के ऊपर एक डॉक्युमेंट्री बनाई, जिसे बीते मंगलवार को HBO चैनल पर दिखाया गया. डॉक्युमेंट्री में इस बलशाली रेस्लर की ज़िंदगी को बेहद करीब से समझाया गया है. André the Giant होने का मतलब क्या होता है, इसे भी इस डॉक्युमेंट्री के माध्यम से दिखाया गया है.

ये हाथ André the Giant का है. बियर छोटी नहीं है, हाथ बड़ा है.

André the Giant एक फ्रेंच रेस्लर और अभिनेता थे.

इस विशालकाय शरीर की वजह एक बिमारी थी, जिसे Giantism कहते हैं.

André the Giant को पहला अंतरराष्ट्रीय सुपरस्टार रेस्लर माना जाता है.

इस बड़ी शरीर की वजह से उन्हें काफ़ी परेशानियां भी उठानी पड़ी थी. सार्वजनिक उपयोग की वस्तुएं उनके लिए छोटी पड़ती थी.

अत्याधिक वज़न की वजह से André the Giant हमेशा दर्द में रहते थे. फिर भी उन्होंने अपना वज़न कम नहीं कराया, क्योंकि यही उनकी पहचान थी.

HBO पर डॉक्युमंट्री के रिलीज़ के होने के बाद ट्विटर पर प्रशंसकों और आलोचकों ने अपनी-अपनी बातें रखी.

WWE फ़ैन हैं, तो इस डॉक्युमंट्री को ज़रूर देखिए. इसमें कई पुराने मैच के बारे में पर्दे के पीछे वाली जानकारी दी गई है.