घूमने की शौक़ीन Cynthia Bennett और उनके Boyfriend ने 2014 में Henry नाम का एक कुत्ता पाला था. उस वक़्त वो मात्र 14 हफ़्तों का था, लेकिन अपनी उम्र के Puppies से वो उस वक़्त भी पांच गुना बड़ा था. जब वो उससे पहली बार मिली थीं, तो वो उनकी गोद में आकर बैठ गया था. उसी पल उन्हें लगा कि उन्हें Henry को पालना है.
उसे घर लाने के तीन दिन बाद ही वो उसे अपने साथ घुमाने लेकर गयीं. वो सबसे ऊंची पहाड़ी खोजता, और उस पर फुर्ती से चढ़ जाता. तभी से वो उसे “Lttle Muntain Goat” कहने लगे.
कुछ महीने पहले उन दोनों ने फ़ैसला किया कि उन्हें अपने परिवार में एक और Pet चाहिए. पांच महीने खोजने के बाद उन्हें एक Kitten मिला, जिसे उन्होंने Baloo नाम दिया. उन्होंने कुत्ते और बिल्ली को एक दूसरे से मिलवाया और वो दोनों दोस्त बन गए.
फिर Baloo और Henry, दोनों उनके साथ ट्रिप्स पर जाने लगे. लोग कुत्ते बिल्ली की ऐसी दोस्ती देख कर अकसर Cynthia से सवाल करते हैं कि वो दोस्त कैसे बने.