हम सब की ज़िंदगी में कोई न कोई ख़ास दोस्त ज़रूर होता है. एक ऐसा दोस्त, जिससे हम ज़िंदगी के सभी दुख और सुख शेयर करते हैं. वहीं अगर कुछ पल के लिए ही हमसे हमारा दोस्त दूर हो जाए, तो ऐसा लगता है कि मानो किसी ने हमसे हमारी ज़िंदगी छीन ली. दोस्ती वो ख़ूबसूरत अहसास है, जो सिर्फ़ इंसानों के बीच ही नहीं, बल्कि बेज़ुबान जानवरों के बीच भी देखी जा सकती है.

विश्वास नहीं होता, तो कुत्ते और बत्तख की इस जोड़ी को ही देख लीजिए. इनकी दोस्ती की सबसे अनोख़ी बात ये है कि इनका खाना-पीना, जागना-सोना सब एक साथ होता. ये दोनों एक-दूसरे के सुख-दुख के साथी हैं. बतख और कुत्ते की दोस्ती, Minnesota के तमाम लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. इतना ही नहीं आम लोगों की तरह ये भी कई बार Chill करने के लिए हाईवे की सैर करने के लिए निकल जाते हैं.

तस्वीरें देख कर आपका दिल और दिमाग़ दोनों ख़ुश हो जाएगा.

1. सच में सच्ची दोस्ती को शब्दों की ज़रुरत नहीं होती.

2. इन्हें देख कर अपने बेस्टफ़्रेंड की याद आ गई न?

3. Awww…ये तो बहुत ही क्यूट है.

4. याद करेगी दुनिया इनका ये याराना.

5. प्यारे से दो दोस्त.

6. हम साथ-साथ हैं.

7. सच में दोस्त बिना ज़िंदगी अधूरी होती है. 

8. ये वीडियो देखिए, सब पता चल जाएगा.