कहते हैं कि कुत्ते, इंसान के सबसे अच्छे दोस्त होते हैं. इस बात पर किसी की भी दोहराय नहीं हो सकती. और जिनकी होगी इससे पढ़ कर उन्हें भी कुत्तों से प्यार हो जाएगा. अपने मालिक की शादी में पूरे ताम-झाम के साथ तैयार सुल्लतान ने पूरे मज़े किए. शेरवानी पहन कर शादी का पूरा इंतज़ाम देखा और जब फेरों का वक़्त आया तो बिना भौंके उसने भी अपने दोस्त की शादी में उनके साथ फेरे लिए. सोशल मीडिया पर ये Cute वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. आप भी इस अनोखे रिश्ते के वीडियो का लुफ़्त उठाएं.
अब तो ये बंधन 7 जन्मों का हो गया है. क्यों आपका क्या कहना है इस प्यार के बारे में?