एक कुत्ते ने आश्चर्यजनक तरीके से एक महीने के नवजात की जान बचा ली है. इस बच्चे को खेत में ज़िन्दा दफ़ना दिया गया था. सूंघने की गज़ब की क्षमता का परिचय देते हुए कुत्ते ने उसे ढूंढ निकला और इस तरह बच्चे की जान बच गयी.

चीन की निवासी, कुत्ते की मालिक Yang Jiali अपने कुत्ते को ढूंढने बाहर गयी थी. घटना 6 मई की है, उसने कुत्ते को एक खेत में एक जगह खोदते हुए पाया. दरअसल, कुत्ते ने बच्चे को सूंघ लिया था और तभी वो इस जगह की और भाग पड़ा था. 

जब Yang ने वहां एक सफ़ेद कपड़े में लिपटे बच्चे को देखा, तो वो दंग रह गयी. बच्चा रो रहा था और उसके मुंह में मिट्टी भरी हुई थी. बच्चे को Wutan Town में पास के एक क्लिनिक में ले जाया गया. डॉक्टर ने बताया कि बच्चे की हार्ट बीट धीमी है और उसके शरीर का तापमान भी सामान्य से कम है. डॉक्टर्स को उम्मीद है कि बच्चा स्वस्थ हो जायेगा.

पुलिस का मानना है कि बच्चे के परिजनों ने उसे मृत समझ कर यहां दफ़ना दिया होगा. बच्चे के परिजनों को खोजा जा रहा है.