मालिक के प्रति कुत्ते की वफ़ादारी की हर मिसाल पिछली मिसाल से बड़ी लगती है. अब इस घटना को ही देख लीजिए.
सड़क पर रहने वाले एक 59 वर्षीय इंसान ने एक कुत्ते को बहुत प्यार से पाला. एक रोज़ सड़क पर उसके मालिक की किसी से लड़ाई हो गई, जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गया. अस्पताल पहुंचते ही उसकी मौत हो गई. लेकिन ये बात उसके पालतू कुत्ते को नहीं पता थी. वो अपने मालिक के पीछ-पीछे अस्पताल तक गया.
ये घटना है ब्राज़ील की और इस बात को महीनों हो गए हैं. अक्टूबर महीने में अपने मालिक के पीछे-पीछे गया कुत्ता, आज भी उस अस्पताल के दरवाज़े पर आस लगाए बैठा है. उसे उम्मीद है कि उसके मालिक इसी दरवाज़े से बाहर आएंगे जिससे वो अस्पताल के अंदर गए थे.
अस्पताल के कर्मचारी उसके बैठने और खाने का इंतज़ाम करते हैं. एक इंसान ने उसे गोद लेने की इच्छा भी ज़ाहिर की थी. लेकिन वो वफ़ादार कुत्ता अपने पुराने मालिक को भूल न सका और वहां से भाग कर वापस अस्पताल के दरवाज़े पर पहुंच गया.
इस पूरी घटना की जानकारी एक फ़ेसबुक पोस्ट के द्वारा लोगों को मिली. स्थानीय मीडिया ने इसे कवर कर चर्चित कर दिया.