सदियों से इंसान और कुत्ते एक दूसरी से दोस्ती का रिश्ता निभाते आ रहे हैं, जिसकी मिसालें कभी फ़िल्मों, तो कभी अख़बारों में देखने को मिलती रहती हैं. इसकी एक ताज़ातरीन मिसाल हाल ही में बंगलुरु की रहने वाली संजना मडप्पा और उनके पति आदित्य रहेजा के घर देखने को मिली है, जो हाल ही में एक खूबसूरत बेटे के माता-पिता बने हैं. प्रेगनेंसी के दिनों में दोनों ने अपनी जॉब से छुट्टी लेकर अपने कुत्तों के साथ समय बिता कर उन्हें कुछ खूबसूरत पलों में बदला. उनके इन्हीं पलों की कुछ खूबसूरत तस्वीरें हम आपके लिए ले कर आएं हैं, जिन्हें देख कर आप भी किसी खूबसूरत डॉग से दोस्ती करने के बारे में सोचने लगेंगे.