दोस्तों आपने राजेश खन्ना अभिनीत फ़िल्म ‘हाथी मेरे साथी’ तो देखी होगी। इस फिल्म में उनके घर में वो सभी जानवर उनके साथ रहते थे, जो जंगल में रहते हैं. वही उनकी फ़ैमिली थी. लेकिन ये तो थी एक काल्पनिक कहानी. पर ज़रा सोचिये अगर आपसे कहा जाए कि आपके घर को छोटा सा Zoo बनाया जाएगा और यहां कई अलग-अलग जानवर एक साथ रहेंगे, तो आप क्या करेंगे? अच्छा रहने दीजिए, इतना सोचने की ज़रूरत नहीं. आप बस Colorado में रहने वाले Steve Greig के बारे सुन लीजिए. इनके घर में इनके साथ कई सारे जानवर एक Happy Family की तरह रहते हैं.
इनके घर में 10 कुत्ते, 1 सुअर, 6 चिड़ियां, 1 खरगोश और 2 बिल्लियां रहती हैं. इनके साथ और भी कई जानवर और पक्षी एक साथ रहते हैं. इन सब को Greig परिवार की तरह देखते हैं.
Greig बताते हैं कि अगर इन सब में से कोई एक भी बीमार पड़ जाए, तो हर कोई उसकी मदद करना चाहता है.
हाल ही में एक कुत्ते की मौत हो गई थी, जिसके बाद यहां के सभी जानवरों ने खाना नहीं खाया था. ये हमारे परिवार का प्यार दिखाता है.
इन सभी जानवरों को Greig ने गोद लिया हुआ है. इनमें से ज़्यादातर जानवर Greig को गम्भीर हालातों में मिले थे. ये उन्हें घर ले आए और आज सब इनके परिवार का हिस्सा बन गए हैं.
इस फ़ैमिली का Instagram पर अकाउंट भी है, जिसके करीब 672 हज़ार से ज़्यादा लोग फ़ॉलोअर हैं.