आर्ट लोगों के दिमाग पर बहुत असर डालती है. शायद यही वजह है कि आर्टिस्ट्स भी आजकल हर तरह के लोगों को आर्ट में शामिल करने की कोशिश करते हैं. आपने अब तक ऐसी डॉल्स देखी होंगी, जो सुन्दर लड़कियों जैसी नज़र आती हैं. लेकिन एक आर्टिस्ट ने इससे हट कर डॉल्स बनायीं हैं, जो Vitiligo अवस्था से ग्रसित लोगों जैसी दिखती हैं. ऐसी डॉल्स आपने पहले कभी नहीं देखी होंगी.

Kay Black उर्फ़ Kay Customz ऐसी डॉल्स बनाती हैं, जो असली लोगों जैसी दिखती हैं, न कि किसी परी जैसी. आर्टिस्ट इस अवस्था से ग्रसित लड़कियों की तस्वीरों से प्रेरणा लेकर ये डॉल्स बनाती हैं. यही नहीं, वो हर डॉल को अलग तरह से स्टाइल भी करती हैं.

वो कहती हैं कि उन्हें अपने काम से प्यार है और वो अपनी अनोखी डॉल्स से ऐसे लोगों के प्रति समाज का नज़रिया बदल सकती हैं.

हैं न ये डॉल्स बिलकुल अलग? इस आर्टिस्ट ने वाकयी इस अवस्था से पीड़ित लोगों को बेहद ख़ूबसूरती से दिखाया है.