21 नवंबर को अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में सर्दी ज़ोरों पर थी. तापमान -2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था. इस पर राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का एक ट्वीट आया, जो कि नई बात नहीं है. अपने ट्वीट में उन्होंने उन लोगों का मज़ाक बनाने की कोशिश की जो ‘ग्लोबल वार्मिंग’ को एक बड़ी समस्या मानते हैं (ये भी नई बात नहीं है).
ट्रंप ने अपने ट्वीट में कहा कि बढ़ती ठंड की वजह से सर्दी के पुराने सभी रिकॉर्ड टूट सकते हैं. वो ग्लोब्ल वार्मिंग की बात का क्या हुआ?
Brutal and Extended Cold Blast could shatter ALL RECORDS – Whatever happened to Global Warming?
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 22, 2018
ट्रंप के ट्वीट का जवाब भारतीय मूल की एक लड़की ने अपने ट्वीट और तर्क से दिया, जिसने सब का दिल जीत लिया.
I am 54 years younger than you. I just finished high school with average marks. But even I can tell you that WEATHER IS NOT CLIMATE. If you want help understanding that, I can lend you my encyclopedia from when I was in 2nd grade. It has pictures and everything.
— Astha Sarmah (@thebuttcracker7) November 22, 2018
आस्था ने अपने ट्वीट में कहा कि वो ट्रंप से 54 साल छोटी है और हाल ही में उसने स्कूली शिक्षा साधारण अंकों के साथ क्लियर की है, फिर भी उसे पता है कि मौसम और वातावरण दो अलग चीज़ है.
आस्था के इस ट्वीट ने पांच हज़ार री-ट्वीट बटोरे और उसे चौबिस हज़ार लोगों ने लाइक किया. यहां तक दुनियाभर के मीडिया हाउस ने इस ट्वीट को जगह दिया.
@thebuttcracker7 Hi, astha I see news about your reply tweet to trump in today’s newspaper. Nation proud of you. 😊👍👍👍🙏🙏🙏🙏🇮🇳 pic.twitter.com/uRaA1KRiBP
— OMPRAKASH OLLA (@OllaOmprakash) November 28, 2018
ग्लोबल वार्मिंग के ऊपर ट्रंप की सोच जगज़ाहिर है. आठ साल पहले उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहा था कि ग्लोबल वार्मिंग चीनियों द्वारा शुरु किया गया एक दुष्प्रचार है ताकि अमेरिकी वस्तुओं को प्रतिस्पर्धा से बाहर निकाला जा सके.
वैसे एक और भी देश के प्रधानमंत्री हैं, जिन्हें लगता है कि क्लाइमेट चेंज नहीं हुआ है, हम चेंज हो गए हैं!