Australian Health Regulators ने कैंसर सेल को नष्ट करने की एक दवाई को मरीज़ पर टेस्ट करने की अनुमति दे दी है. इस दवाई का नाम Venetoclax है और ये अनुमति आॅस्ट्रेलिया के Therapeutic Goods Administration (TGA) ने लेकिमिया के कुछ खास मरीज़ों पर ही टेस्ट करने के लिए दी है. ये दवाई कैंसर सेल को गला देती है.

Tokoherbalacemax

कैसे काम करती है ये दवाई?

ये दवाई BCL-2 नाम के प्रोटीन को काम करने से रोकती है, जिसकी वजह से कैंसर सेल्स ज़िन्दा रहते हैं. ये खासतौर से कैंसर के उन मरीज़ों के लिए है जिन पर आम उपचार, जैसे कीमोथेरपी काम नहीं करती. दुनियाभर के रिसर्चअर्स की ये कोशिश है कि कोई ऐसा उपाय निकाला जाए जिससे इस प्रोटीन को 30 साल तक रोका जा सके. प्रोफ़ेसर David Huang ने बताया है कि BCL-2 प्रोटीन कुछ तरह के कैंसर में ज़्यादा ऐक्टिव होते हैं, जैसे लुकिमिया.

Cordantsolutions

Victorian Comprehensive Cancer Centre की Maryann Anderson ने बताया कि, ‘साल 2011 से लगभग 70 मरीज़ों को कैंसर की दवाई दी गई है. हमने ये पाया है कि लगभग 80% मरीज़, जिन्हें लम्बे समय से Lymphocytic Leukaemia है, उन पर ये असर करेगा. हमें लगता है करीब 20% मरीज़ों को इससे पूरा आराम मिल सकता है.