हर किसी की ख़्वाहिश होती है कि उसका घर सपनों से भी सुन्दर हो, उसका घर जन्नत जैसा हो. और अपने इसी सपने को सच करने के लिए लोग अपने घर को तरह-तरह से सजाने की कोशिश करते हैं. अब कहते हैं न कि छोटा सा घर हो या बड़ा अगर उसको सुन्दर-सुन्दर चीज़ों से सजाकर उसे खूबसूरत बनाते हैं. लेकिन आजकल की महंगाई में शोपीस और पेंटिंग्स खरीदना सबके लिए संभव नहीं है. लेकिन थोड़ी सी क्रिएटिविटी दिखाकर आप अपने घर का कोना कोना सजा सकती हैं. एक घर की सुंदरता में सबसे ज़्यादा अहम होती हैं उसकी दीवारें. अगर दीवारें खाली हों तो घर में सूना-सूना सा लगता है.
इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं घर की दीवारों को सजाने के कुछ सस्ते और क्रिएटिव हैक्स. इनकी मदद से आप भी अपने घर को ख़ूबसूरत बना सकती हैं.
1. अपनी इंस्टाग्राम पिक्स का कुछ तरह से इस्तेमाल करें.
2. अपना वीकली प्लान ऐसे सेट करें.
3. लकड़ी से हिंदी और अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षर काट कर कैनवास पर चिपकाएं और फिर उसपर रंग करें.
4. छोटे-छोटे शीशों के टुकड़ों से दीवार को ऐसे सजाएं.
5. घर की चीज़ों का इस्तेमाल फ़ोटोज़ और पेंटिंग्स को लटकाने के लिए करें.
6. Garland बनायें वो भी कलरफ़ुल कागज़ों से.
7. हैंड स्टैम्प का है ये कमाल.
8. ये वॉलआर्ट टॉयलेट पेपर से बनाई गई है.
9. ज्वैलरी बॉक्सेज़ को फ़ोटो फ़्रेम की तरह इस्तेमाल करें.
10. जूतों के डिब्बों से शोपीस स्टैंड या रैक बनायें.
11. बच्चों के यूज़्ड कलर पेंसिल्स से दीवार पर इंद्रधनुष बनाएं.
12. क्रेयॉन्स को पिघलाकर hot glue gun से हार्ड बोर्ड पर गिराएं और रंग-बिरंगा मास्टर पीस बनायें.
13. वाइन की बोतलों को कॉर्क से ऐसी वॉलआर्ट बनायें.
14. अपनी फ़ोटोज़ को दीवार पर इस तरह से लगाएं और वॉल क्लॉक बनायें.
15. अगर मॉर्डन आर्ट में थोड़ी रूचि है, तो बनाएं ऐसे वॉलपेपर.
16. ब्रोकेड के कपड़े को चौकोर लकड़ी पर या फ़ोम पर चिपका कर दीवार पर टांगें.
17. थोड़ी-थोड़ी बची ऊन के गोले बनाकर इस तरह से सजाएं.
18. कागज़ से बाने इन फूलों से दीवार कितनी सुन्दर लग रही है न.
19. साधारण सी पेंटिंग से भी सुन्दर लग सकती है आपकी एक दीवार.
20. कुछ इस तरह से अपने पुराने स्कार्फ़ से दीवार को सजाएं.
21. अपने हाथों से पिक्सल आर्ट बनाएं.
22. मैग्नेटिक स्क्रैबल बोर्ड बना कर दीवार पर टांगें, और चलते-फिरते खेलते रहे.
23. सितारों से सजाएं अपनी दीवार.
24. कलर्ड पेन्सिल और धागों का इस्तेमाल करके Pegboard बनाएं.
25. रंग-बिरंगी लाइट्स से अपनी दीवार को ऐसे रौशन करें.
26. कॉफ़ी मिलाने वाली स्टिक्स से बेहतरीन आर्टपीस भी बनाया जा सकता है.
27. कढ़ाई फ़्लॉस या यार्न से स्ट्रिंग आर्ट बनाएं.
28. हैंड मेड कपड़े को फ़ोटो फ़्रेम या वॉलपेपर की तरह यूज़ करें.
29. फ़ॉयल टेप से इस तरह का वॉलपेपर जैसा डिज़ाइन दीवार पर बनायें.
30. स्टार्च लगाकर कपड़े को बेड के पीछे वाली दीवार पर चिपकाएं.
31. मास्किंग टेप का इस्तेमाल करके एक जियोमेट्रिकल एब्स्ट्रैक्ट पेंटिंग बनायें.
32. रंग-बिरंगे सितारों से खूबसूरत दीवार ऐसी बनती है.
33. पहली अपनी डिज़ाइन का स्टेंसिल बनायें और फिर उससे दीवार को सजा दें.
34. कितना सुन्दर लग रहा है ये पेंट स्टिक से बना सनबर्स्ट आईना.
35. पोस्टर बोर्ड को छोटे-छोटे गोलों में काट कर कैनवास पर चिपकाएं और फिर उस पर स्प्रे पेंट से सुन्दर रंग करें.
36. पुरानी खिड़की को फ़ोटो फ़्रेम बना कर दें एक अनोखा लुक.
हमने तो अपना काम कर दिया है अब आपकी बारी हैं इन टिप्स को अपनाकर अपने घर की हर दीवार को ख़ूबसूरत बनाइये.