Egg, काफ़ी ज़्यादा कमज़ोर होते हैं. ज़रा से आघात से इनके फूटने का डर रहता है. अंडे के छिलके तो जैसे-तैसे ही टूटते हैं. हम जो कह रहे हैं उससे अंडे खाने वाले पूरी तरह से वाकिफ़ होंगे. लेकिन क्या आपने कभी Eggshells या अंडों के छिलकों पर कलाकारी के बारे में सुना है?
Eggshell पेंटिंग के बारे में तो आपने तो सुना ही होगा, Easter के वक़्त अंडों को पेंट करते हैं. लेकिन एक ऐसी आर्टिस्ट हैं जो अंडों के छिलकों पर ख़ूबसूरत कलाकृति करती हैं.
Dana Liashenko के अनुसार Eggshell Carving से उन्हें अलग तरह की खुशी महसूस होती है. उनका कहना है कि Eggshell को पकड़ने से ही उन्हें एक Positive Energy का एहसास होता है और उन्हें Carve करने पर उन्हें सुकून मिलता है.
हमारी तो बोलती बंद है, अगर आप भी जानते हैं किसी ऐसे कलाकार को तो हमें ज़रूर बताएं.