संगीत हमारी जिंदगी में सहयोगी भूमिका अदा करता है, लेकिन कई मौको पर ये बदलाव का हथियार भी बन सकता है.
जब “टू रूम अपार्टमेंट” की टीम संगीत और खुद की तलाश में कालिमपोंग पहुंची, तो जो उन्होंने पाया वो बेहद ही ख़ूबसूरत है. ये वीडियो स्कूल का बच्चों के प्रति उनके अनोखे रवैय्ये को दिखाता है और साथ ही दिखाता है कि संगीत किस प्रकार ग़रीबी और भूख से लड़ने का माध्यम बन सकता है.