इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्स जैसे WhatsApp, फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर हर कोई इमोजी का इस्तेमाल ज़रूर करता है. इनके ज़रिये हम सब अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं. इसके लिए हमें Shigetaka Kurita का शुक्रगुज़ार होना चाहिए, जिन्होंने इनका आविष्कार किया था. मगर कई बार हम जल्दी में या फिर जाने-अनजाने में इनका ग़लत जगह इस्तेमाल कर लेते हैं. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी ही Emojis के बारे में बताएंगे, जिनका मतलब कुछ और होता है, लेकिन उनका इस्तेमाल कहीं और हो रहा है.
The Sassy

ये Information Desk Person का सिंबल है. लेकिन लोग इसका इस्तेमाल तब तक करते हैं, जब वो कोई स्मार्ट जवाब देते हैं.
The Peace Sign

इसका मतलब विक्ट्री यानि विजय होता है. लेकिन कई लोग इसे Chill Out कहने के लिए इस्तेमाल करते हैं.
The Cheeseburger

वास्तव में ये एक Hamburger है.
The Rockstar

सही मतलब हॉर्न यानि कि सींग. लेकिन कुछ लोग इसे दोस्ती दर्शाने के लिए इस्तेमाल करते हैं.
The Thing-You-Never-Used

ये भुनी हुई शकरकंद को दर्शाता है, लेकिन इस्तेमाल किसी चीज़ के ख़त्म होने के लिए किया जाता है.
The CD-ROM

एक वीसीडी और दूसरा डीवीडी को दिखाता है. कुछ लोग इसे प्लाटिनम और गोल्ड एलबम के लिए प्रयोग करते हैं.
The “HMPH!”

मतलब विजय हासिल करना, लेकिन लोग इसे गुस्सा दिखाने के लिए यूज़ करते हैं.
The Caterpillar

किसी बग(Bug) के बारे में बताने के लिए इसे बनाया गया था. लेकिन लोग इसे कीड़े के सिंबल के रूप में यूज़ करते हैं.
The Whining

थकान दिखाने के लिए इसे बनाया गया था, पर लोग इससे अपना गुस्सा दिखाते हैं.
The Coffee

गर्म पेय पदार्थों का प्रतीक, पर लोगों ने इसे कॉफी के रूप में इस्तेमाल करना शुरू कर दिया.
The Ballerina

यानि के एक महिला ओके कह रही है, पर लोगों ने इसे उसका गुस्सा समझ लिया.
The “Do Not Enter”

नो एंट्री सिंबल, पर लोगों ने इसे मुंह बंद रखने के लिए यूज़ करना शुरू कर दिया.
The “I Just Got A Brilliant Idea!”

ये किसी के प्रति आदर दर्शाने के लिए बना था, लेकिन लोग इसका इस्तेमाल आईडिया आने के ख़्याल को दर्शाने के लिए करने लगे.
The Hourglass

Timer को दिखाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा रहा है.
The Random X’s-For-Eyes

चक्कर आना या फिर आश्चर्यचकित होना, पर लोग इसे नींद आने के भाव को दर्शाने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं.
The Dessert

मतलब खाने के बाद कुछ मीठा. पर लोग इसे आइसक्रीम के रूप में ही यूज़ करते हैं.
The Chicken

मुर्गी और मुर्गा, पर लोग इसे सिर्फ़ चिकन के सिंबल के रूप में इस्तेमाल करते हैं.
The Twins

Bunny Dancers. पर लोग सिर्फ़ इसे डांसिंग के मूड को दिखाने के लिए प्रयोग करते हैं.
The Thing-You-Never-Knew-Existed-Until-Now

इसे एक छेद या गड्ढे को दिखाने के लिए बनाया गया था पर लोगों ने इसे गाली देने के लिए यूज़ करना शुरू कर दिया.
इनमें से कितने Emojis का असली मतलब जानते थे आप? कमेंट कर हमसे भी शेयर करें.