Penguins के काफ़ी Memes और GIFs आपने सोशल मीडिया पर देखे होंगे. जैसे कि ये



मतलब कि Penguins और हमारी हरकतों में बहुत समानतायें दिखती हैं. वो होते भी बहुत प्यारे हैं. नर Penguin, एक छोटा सा पत्थर देकर मादा Penguin को Propose करते हैं. बोले तो काफ़ी सही होते हैं Penguins.
Antarctica के बाशिंदे Emperor Penguins ने अब एक ऐसा काम किया, जिसके बारे में सुनकर आपको हंसी भी आएगी और यकीन भी नहीं होगा.
Penguins के एक जोड़े को बर्फ़ पर एक कैमरा मिल गया और उन्होंने 38 सेकेंड का अपना एक वीडियो शूट कर लिया.
Telegraph की रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के Expeditioner, Eddie Gault ने अपना कैमरा, Penguins की एक Breeding Colony के पास, बर्फ़ पर ही छोड़ दिया और पास ही बने Mawson Research Station चले गए.
इसी मौके का फ़ायदा उठाया Penguin जोड़ी ने और बना दिया 38 सेकेंड का वीडियो.
ये रहा वीडियो:
Penguins जिज्ञासु होते हैं और इसका सबूत है ये वीडियो.