Engagement Photoshoots के लिए Perfect Locations क्या होंगे? सागर/नदी का किनारा, कोई द्वीप या जंगल? बाकी कपल्स की तरह Josh Morris और Morgan Daye ने भी ऐसा की कुछ सोचा था. Tennessee के रहने वाले इस कपल ने अपनी सगाई का Photoshoot, Bald River Falls के पास करवाने की सोची.
उन्होंने इस काम के लिए फ़ोटोग्राफ़र Kellie Elmore से संपर्क किया. Kellie बताती हैं,
Josh और Morgan पहाड़ों और झरने के आस-पास तस्वीरें खिंचवाना चाहते थे. इस जोड़े को Adventure और Hiking का शौक़ था, Morgan थोड़ी Glamorous हैं.
Bald River Falls की ख़ूबसूरती सालभर एक जैसी रहती है. लेकिन Josh और Morgan जब वहां पहुंचे, तो वहां का तापमान -3 डिग्री सेलिसियस था. वॉटरफ़ॉल इतना ख़ूबसूरत लग रहा था कि उन्होंने जमे हुए वॉटरफ़ॉल के सामने ही फ़ोटोशूट करवाने का मन बना लिया.
तस्वीरें देख कर कंप-कंपी हो रही है, लेकिन इस जोड़े पर इश्क़ का ख़ुमार ऐसा चढ़ा था कि शून्य से नीचे के तापमान में भी ये जोड़ी बेहद अच्छी लग रही है.
Josh और Morgan इसी साल मई में शादी कर रहे हैं.
अगर आपने Frozen फ़िल्म देखी होगी, तो आपको इन तस्वीरों में उसकी झलक दिख सकती है.
तस्वीरें परियों की दुनिया की लग रही हैं लेकिन हमारी राय यही है कि ऐसा कुछ करने की ना ही सोचें.