अगर आपको पता चले कि आपका पार्टनर आपको धोखा दे रहा है तो आप क्या करेंगे? उससे रिश्ता तोड़ लेंगे और ज़्यादा से ज़्यादा उस पर अपना गुस्सा निकालने के लिए चीज़ें तोड़ देंगे.

लेकिन एक दिलजले ने अपनी भड़ास निकालने के लिए अपने धोखेबाज़ प्रेमी की गाड़ी की ही ऐसी-तैसी कर डाली.

UK के Linconshire में रहने वाले Stevenson जब अपने Doggie के साथ घूमने निकले तो उन्होंने इस वैन को देखा.

वैन की तस्वीरें लेकर Stevenson ने फ़ेसबुक पर डाला. इस सफ़ेद वैन पर प्यार में धोखा खाने वाले ने ‘Cheat’ ‘Loser’ ‘Horse Face’ लिख दिया था. प्रेमी को अपने किए पर ज़रा भी पछतावा नहीं था, क्योंकि उसने ये भी लिखा था, ‘I Destroyed Something Good’

वो कहते हैं ना, जैसा करोगे, वैसा ही भरोगे. तो अगली बार किसी को धोखा देने से पहले सोच लेना.

Source: Metro