इंटरनेट पर बहुत से वेल्ले लोग मौजूद हैं, जो कुछ न कुछ ख़ुराफ़ात करते रहते हैं. ऐसे ही एक नमूने ने एक पहेली पूछी है. इस पहेली में Logic नहीं, ट्रिक लगानी है. है न कमाल की बात! चलिए इसे भी देख लेते हैं.
ये है वो पहेली:
एक बार कोई भी सोचेगा कि यार नंबर्स और मछली का क्या कनेक्शन हो सकता है? यहीं पर वो ट्रिक काम आती है. इसमें कोई Reasoning की ट्रिक काम नहीं आएगी.
चलिए आपको जवाब भी बता देते हैं. दरअसल, इस पहेली को बुझाने के लिए थोडी सी Imagination की ज़रूरत होगी. इन नंबर्स को आपको फ्लिप करना है और फिर उन्हें जोड़ना है. इस तरह आपका इसका जवाब मिल जाएगा.
2 + 2 = Fish ऐसे आएगा:
3 + 3 = 8 कुछ ऐसे दिखेगा:
7 + 7 = Triangle ये त्रिकोण कुछ ऐसे बनेगा:
हो गया न दिमाग़ का दही. बाकियों से भी पूछ कर देखो, कितने जवाब दे पाते हैं!