वो घास से लिपटा हरे रंग सा है. वो गुप्प अंधेरे में पड़ रही परछाई की तरह है. वो है पर वो नहीं है, वो नज़रों के सामने रह कर भी छिपा है. जनाब इतने भावुक न होइए! ज़रूरी नहीं कि ये आपकी कल्पना वाला प्यार हो, ये आपकी आंखों की खराबी भी हो सकती है. इस तस्वीर में उल्लू, कुत्ते और बिल्ली के बीच बैठा एक पांडा आपको धोखा दे रहा है. 

देखते हैं कि आपकी नज़रें दुरुस्त हैं कि नहीं. ज़रा खोजिए इस पांडा को और लिखिए कमेंट बॉक्स में कि कहां है वो.

Imgur

जवाब के लिए यहां क्लिक करें.