साल 2019 अपनी खट्टी-मीठी यादों के साथ ख़त्म होने वाला है. इसने हमें कई ख़ुशी के मौके दिए तो कई बार फुट कर रोने को मजबूर कर दिया. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि इस साल बहुत सी मशहूर हस्तियां हमेशा-हमेशा के लिए हमें छोड़कर चली गईं. चलिए इस गुज़रते हुए साल के साथ एक बार उन्हें भी याद कर लेते हैं.

1. राजकुमार बड़जात्या 

livehindustan

21 फरवरी 2019 को हार्ट अटैक के चलते मशहूर फ़िल्म निर्माता राजकुमार बड़जात्या का निधन हो गया था. उन्होंने हम आपके हैं कौन, विवाह, हम साथ साथ हैं, प्रेम रतन धन पायो जैसी फ़िल्मों का निर्माण किया था. 

2. मनोहर पर्रिकर 

haribhoomi

गोवा के पूर्व मुख्य मंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर इस साल 17 मार्च 2019 को निधन हो गया था. वो अग्नाशय के कैंसर से काफ़ी लंबे अर्से से जूझ रहे थे. 

3. शीला दीक्षित 

newsstate

दिल्ली की पूर्व मुख्य मंत्री शीला दीक्षित लंबे समय से बीमार चल रही थीं. उन्होंने 81 साल की उम्र में 20 जुलाई 2019 को इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. 

4. विद्या सिन्हा 

cgaaj

वेटरन एक्ट्रेस विद्या सिन्हा भी 15 अगस्त 2019 को इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गईं. उन्होंने रजनीगंधा, छोटी सी बात, पति पत्नी और वो जैसी कई हिट फ़िल्मों में काम किया था.

5. अरुण जेटली 

bbc

बीजेपी के कद्दावर नेता अरुण जेटली ने 24 अगस्त 2019 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया. वो पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. 

6. सुषमा स्वराज 

wikipedia

पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा की दिग्गज नेता सुषमा स्वराज ने इसी साल 6 अगस्त को आख़िरी सांस ली थी. सुषमा जी लोगों के बीच काफ़ी लोकप्रिय थीं, उनके जाने पर पूरा देश ग़मगीन हो गया था. 

7. विजू खोटे 

wikipedia

शोले फ़िल्म में कालिया का किरदार निभाने वाले मशहूर एक्टर विजू खोटे भी इस साल हमें छोड़कर चले गए. 300 से भी अधिक टीवी सीरियल्स और फ़िल्मों में काम करने वाले विजू खोटे ने 30 सितंबर 2019 को अंतिम सांस ली थी. 

8. वीरू देवगन 

hindirush

लंबे अरसे से बीमार चल रहे अजय देवगन के पिता और मशहूर एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन भी इस साल स्वर्ग सिधार गए. उन्होंने 27 मई 2019 को मुंबई में अंतिम सांस ली. 

9. गिरीश कर्नाड 

timesofindia

दिग्गज़ अभिनेता गिरीश कर्नाड मल्टीपल ऑर्गन डिस्फ़ंक्शन सिंड्रोम से पीड़ित थे. इसी के चलते 10 जून 2019 को उनका निधन हो गया था. 

10. वेणु माधव 

bhaskar

तेलगु फ़िल्मों के मशहूर कॉमेडियन वेणु माधव 22 सितंबर 2019 को हमें छोड़कर चले गए. वो लीवर और किडनी की बीमारियों से पीड़ित थे. 

11. श्रीराम लागू

trendsmap

दिग्ग़ज एक्टर श्रीराम लागू का 17 दिसंबर को निधन हो गया. वो पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. उन्होंने हिंदी, मराठी और गुजराती भाषा की 250 से अधिक फ़िल्मों में काम किया था. 

12. रोशन तनेजा

बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफ़र रोशन तनेजा 10 मई 2019 को इस दुनिया को छोड़ कर चले गए. उन्होंने गोविंदा, शबाना आज़मी और नसीरूद्दीन शाह जैसे कलाकारों को डांस सिखाया था. 

13. दिनयार कॉन्ट्रैक्टर

indianexpress

कॉमेडियन-एक्टर दिनयार कॉन्ट्रैक्टर भी इस साल 5 जून 2019 को हमें छोड़कर चले गए. उन्होंने बादशाह, खिलाड़ी, बाज़ीगर जैसी फ़िल्मों में काम किया था. 

14. टी.एन. शेषन

dtnext

पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टी.एन. शेषन भी इस साल 10 नवंबर 2019 को इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह गए. उन्हें अपने दम पर चुनाव में सुधारों को लागू करने के लिए याद किया जाता है. 

15. राम जेठमलानी 

ichowk

8 सितंबर 2019 को देश के मशहूर वकील राम जेठमलानी का निधन हो गया था. उन्हें कई हाई-प्रोफ़ाइल केस लड़ने के लिए जाना जाता था. इनमें पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के हत्यारों का केस भी शामिल है. 

16. कृष्णा सोबती

thenewleam

25 जनवरी 2019 को मशहूर लेखिका कृष्णा सोबती भी हमेशा-हमेशा के लिये ये दुनिया छोड़ कर चली गईं. उन्होंने सूरजमुखी अंधेरे के, दिलोदानिश, ज़िन्दगीनामा, ऐ लड़की, समय सरगम जैसे उपन्यास लिखे थे. 

17. बाबू लाल गौर 

indiatvnews

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल गौर 21 अगस्त 2019 को स्वर्ग सिधार गए. वो काफ़ी समय से बीमार चल रहे थे. 

18. रमाकांत आचरेकर

haribhoomi

सचिन तेंदुलकर के कोच रमाकांत आचरेकर इस साल स्वर्ग सिधार गए. उनका निधन 2 जनवरी 2019 को हुआ था. 

19. वशिष्ठ नारायण सिंह

fresherslive

महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह ने 14 नवंबर 2019 को अंतिम सांस ली. उन्होंने आइंस्टीन के सापेक्षता के सिद्धांत को चुनौती दी थी. 

20. जॉर्ज फ़र्नांडिस

aajtak

मशहूर राजनीतिज्ञ जॉर्ज फ़र्नांडिस 29 जनवरी 2019 को स्वर्ग सिधार गए. उन्होंने कई चुनाव जीते थे. आपातकाल के दौरान उन्होंने तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी का जमकर विरोध किया था. 

21. कादरी गोपालनाथ

news18

मशहूर Saxophonist कादरी गोपालनाथ 11 अक्टूबर 2019 को इस दुनिया को छोड़कर चले गए. उन्हें पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया गया था. 

22. बी. एम. खेतान

patrika

मशहूर उद्योगपति बी. एम. खेतान का भी इस साल 1 जून 2019 को निधन हो गया था. वो एवररेडी और मैक्लियोड रसैल जैसी कंपनियों के मालिक थे. 

23. पत्रकार नीलम शर्मा

पिछले 20 सालों से दूरदर्शन का हिस्सा रहीं पत्रकार नीलम शर्मा इस साल 17 अगस्त 2019 को दुनिया को छोड़कर चली गईं. उन्हें इसी साल नारी शक्ति अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. 

24. मोहम्मद ज़हूर ख़य्याम हाशमी

bbc

भारतीय सिनेमा के दिग्गज संगीतकार मोहम्मद ज़हूर ख़य्याम हाशमी ने 19 अगस्त 2019 को अंतिम सासें लीं. उन्हें कभी-कभी, बाज़ार, उमराव जान, रज़िया सुल्तान जैसी फ़िल्मों में यादगार संगीत देने के लिए याद किया जाता है. 

25. महेश आनंद

indiatvnews

90 के दशक की फ़िल्मों के मशहूर विलेन महेश आनंद भी 9 फरवरी 2019 को इस दुनिया को छोड़कर चले गए. उन्होंने शहंशाह, मजबूर, स्वर्ग, विश्वात्मा, विजेता, कुरुक्षेत्र, थानेदार जैसी फ़िल्मों में काम किया था. 

26. वीरू कृष्णन

asianetnews

कथक डांसर और एक्टर वीरू कृष्णन 7 सितंबर 2019 को इस दुनिया को छोड़कर चले गए. उन्हें इश्क, राजा हिंदुस्तानी, अकेले हम अकेले तुम जैसी फ़िल्मों के लिए याद किया जाता है. 

27. शौकत आज़मी

blogspot

बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आज़मी की मां शौकत आज़मी इस साल 22 नवंबर 2019 को स्वर्ग सिधार गईं. वो एक लेखिका होने के साथ ही कमाल की अदाकारा भी थीं. 

ये भले ही आज इस दुनिया में न रहे हों, लेकिन इनके द्वारा किए गए कार्य के रूप में ये आज भी हमारे दिलों में ज़िंदा हैं.