हमने कुछ दिनों पहले आपको भारतीय नेताओं की तब की तस्वीरें दिखायी थीं, जब वो प्रसिद्ध नहीं हुए थे. अब हम आपको दिखाने जा रहे हैं विश्व के कुछ फ़ेमस नेताओं की पुरानी तस्वीरें. आज ये बड़े-बड़े पदों को संभाल चुके हैं और इन्हें देखते ही लोग पहचान लेते हैं, पर ये तस्वीरें उस समय की हैं, जब ये फ़ेम से बहुत दूर थे.