किसी ने क्या खूब कहा है कि ‘पोथी पढ़-पढ़ जग मुआ, पंडित भया न कोई, ढाई आखर प्रेम के, पढ़े सो पंडित होए’. इन लाइनों को पूरी तरह से जापान के एक जोड़े ने जैसे आपना लिया है. 37 साल की अपनी शादी में उनका प्यार एक अलग मुकाम तक पहुंच गया. शादी के बीते सालों में इस जोड़े ने हमेशा ही एक जैसे कपड़े पहने हैं. Instagram पर bonpon511 के नाम से फ़ेमस इस जोड़े को 65 हज़ार से ज़्यादा लोग फॉलो करते हैं. एक जैसे कपड़े और उनका प्यार आपको तस्वीरों में साफ़ दिख जाएगा.
अब आप बताइये आपको इस जोड़े की कौन सी ड्रेस सबसे अच्छी लगी है, साथ ही इस पोस्ट को शेयर करें और अपने दोस्तों को भी प्यार के इस मिसाल जोड़े के बारे में बताएं.
Image Source: Boredpanda