जब एक जोड़ी की ज़िन्दगी में बच्चे के आने की ख़ुशी आती है, तो वो हर पल उसके दुनिया में आने का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं. एक माता-पिता अपने बच्चों के लिए न जाने कितने सपने देखते हैं. उनको हर ख़ुशी देने की हर संभव कोशिश करते हैं. वो कहते हैं न कि बच्चे कब बड़े हो जाते हैं पता ही नहीं चलता इसलिए पेरेंट्स अपने बच्चे के पैदा होने से लेकर हर उसके हर पल को यादों के रूप में संजोते हैं कभी उसके बचपन को फ़ोटोज़ में कैद करते हैं, तो कभी वीडियो में उसका पहला शब्द, पहली बार चलना आदि को रिकॉर्ड करते हैं.
दोस्तों, आपने कई बार सिंगल मदर या सिंगल फ़ादर के बारे में सुना होगा, और ये भी सुना होगा कि एक सिंगल पेरेंट के लिए बच्चे की परवरिश करना आसान नहीं होता, फिर चाहे वो मां हो या पिता. आज हम आपको एक ऐसे ही सिंगल फ़ादर से मिलवाने जा रहे हैं. जिन्होंने अपने बच्चे के हर पल को कॉमिक इलस्ट्रेशन के रूप में यादों मैं संजोया है. उन्होंने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि वो हमेशा याद रखना चाहते हैं कि बच्चे को अकेले बड़ा करना कितना मुश्किल काम है.
इस सिंगल फ़ादर का नाम Lan Shengjie, जिनको लोग ‘BLUE’ के नाम से भी जानते हैं, ताइवान में रहते हैं. Lan Shengjie ने अपने बच्चे के हर पल को इन इलस्ट्रेशंस में कैद कर लिया है. Lan Shengjie ने boredpanda को बताया:
मैं 1999 से बतौर फ़्रीलांस आर्टिस्ट काम कर रहा हूं. मैंने इस सीरीज़ पर 2014 में अपने बेटे के जन्म के साथ ही काम करना शुरू कर दिया था. हाल ही में Sharp Point Press ने इसके बारे में पब्लिश भी किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा, जब आप पेरेंट बनते हैं, तब बहुत सी चीजें अचानक से होती हैं. हालांकि, जब मैंने अपने इलस्ट्रेशंस में खुद के साथ और अपने बेटे के साथ होने वाले पलों को इलस्ट्रेट करना शुरू किया था, तब मुझे अंदाज़ा भी नहीं था कि इनको लोगों का इतना पॉज़िटिव रिपॉन्स मिलेगा.
तो चलिए अब इन इलस्ट्रेशंस के ज़रिये देखते हैं कि एक सिंगल फ़ादर कैसे अकेले अपने बच्चे की परवरिश करता है:
1. सो जा राज दुलारे सो जा
2. लुक्का-छुप्पी खेलें आओ
3. मुझे और बड़ा होना है
4. अब नहाई-नहाई करेंगे चलो
5. हर चीज़ सिखाने का टाइम होता है
6. No… No…
7. मेरे दिल-ओ-दिमाग़ पर बस मेरा बेटा रहता है
8. कोई आंच नहीं आने दूंगा, तुझ पर!
9. ओह, फिर फैला दिया सब कुछ अभी तो समेटा था
10. ये क्या हो रहा है?
11. बच्चों के नाख़ून काटना आसान नहीं होता
12. ये तुम्हारी फ़ेवरेट Duck है
13. अरे-अरे संभाल कर
14. नहीं वो गन्दा है, मुंह में मत लो
15. चल कहीं दूर चले जाएं
16. डाइपर चेंजिंग टाइम
17. कितना Cute बच्चा है
18. अरे तुम यहां कैसे आ गए?
19. डरो नहीं, इनके बारे में भी जानो
20. आज तो Baby के बाल कट रहे हैं
21. सब खाना खाएंगे आप, दूध पियो अभी
22. Selfie Time
23. ओह Milk Powder भी ख़तम हो गया
24. मेरा Baby सबसे प्यारा है
25. नहीं बेटा ऐसे ज़िद नहीं करते… गन्दी बात
26. नहीं नीचेमत फेंकों सामान
27. तुम ऐसे ही बैठो मैं थोड़ी सब्ज़ी खरीद लूं
28. चंदा है तू, सूरज है तू
29. पापा थोड़ा सा काम कर लें
30. बहुत धुप है आज
31. एक साथ दो काम करना आसान नहीं है
32. कपड़े धोना बच्चे के साथ किसी जंग से कम नहीं है
33. पापा ऐसे ही होते हैं, खुद चोट खा लेंगे पर बच्चे पर आंच नहीं आने देंगे
34. Twinkle, Twinkle, Little Star
35. चलो अब तुमको राज कुमार की कहानी सुनाते हैं
36. घर की शॉपिंग और वो भी बच्चे के साथ…
37. मेरे Baby का पहला कदम
38. So Cute
सच ये सारे इलस्ट्रेशंस बहुत प्यारे हैं और इनको देखकर केवल एक ही बात दिमाग़ में आती है कि