सुपरहीरोज़ हर किसी को पसंद होते हैं, फिर वो पुरानी चप्पलों से ही क्यों न बने हों. फ़िलीपींस की राजधानी मनिला से थोड़ी दूरी पर एक छोटा सा गांव है. इस गांव के Elmer Padilla को आजकल दुनिया भर से Order मिल रहे हैं. Elmer वो सुपर हीरो हैं, जो पुरानी Flip-Flops से सुपरहीरो Toys बनाते हैं.

सुनके उतना मज़ेदार नहीं लगा न? एक मिनट…

मामूली सी चप्पलों का ऐसा रूपांतरण दुनिया ने कभी Expect नहीं किया था, इसलिए एक Facebook पोस्ट ने Padilla को रातों-रात स्टार बना दिया.

Padilla इसी गांव में कंस्ट्रक्शन वर्कर का काम करते हैं, उनके साथ उनकी दो बेटियां रहती हैं. वो बहुत समय से ये काम कर रहे हैं, लेकिन उनके काम को पहचान तब मिली, जब उनके एक दोस्त ने Filipino आर्ट से जुड़े एक पेज पर Padilla के काम की फ़ोटोज़ डालीं. वहीं से किसी ने इन्हें Reddit पर शेयर और तब से लेकर अभी तक कई लोग इस पोस्ट को शेयर कर चुके हैं.

Wonderopolis

साउथ ईस्ट एशिया की सबसे Hot टूरिस्ट डेस्टिनेशंस में से एक, फ़िलीपींस से ढेरों पुरानी चप्पलों का कूड़ा इंडियन ओशन में फेंका जाता है. ऐसे में Padilla बहुत सही दिशा में काम कर रहे हैं.