एक क्लास में पचासों छात्र पढ़ते हैं. सब प्रथम नहीं आते, कुछ फेल भी होते हैं. जो फेल होते हैं उसका ये मतलब नहीं कि वो हर क्षेत्र में फेल होते हैं. वो खेल में आगे हो सकते हैं, कुछ संगीत में और कुछ कला में. दुनिया के हर व्यक्ति की अपनी पहचान होती है, अपनी खासियत होती है. जैसे पांचों उंगलियां बराबर नहीं होती वैसे ही लोग. दुनिया में 12 राशियों होती जिनकी बुनियाद पर लोगों के स्वभाव और आचरण की कई बातें तय होती हैं. अगर आप अपने उज्जवल ​भविषय की तलाश में लगे हैं, तो पहले ये देख लीजिए कि आपकी राशी के हिसाब से कौन सा प्रो​फेशन है आपके लिए फिट.

मेष राशि वालों की इच्छाशक्ति काफी मज़बूत होती है. ये उत्साही, प्रतिस्पर्धी, साहसी और मददगार होते हैं. इस हिसाब से इनके लिए व्यवसायी बनना या सेना, पुलिस, राजनीति, सरकारी नौकरी, टीवी और मनोरंजन का कार्य बेहतर है.

वृषभ राशि के लोग अपने जीवन में​ स्थिर रहते हैं. ये काफी मेहनती होते हैं, जिसका फल इन्हें नौकरी में देखने को मिलता है. ये धैर्य रखने वाले, ईमानदार, व्यवस्थित और विश्वसनीय होते हैं. इन पर आप निर्भर हो सकते हैं. इन्हें खूबसूरत चीज़ें पसंद हैं, जैसे फूल, ज्वेलरी, कीमती समान. ये अपनी निडरता और स्पष्टता के लिए भी जाने जाते हैं, जो ​इन्हें अच्छा वक्ता बनाता है. इनके लिए शिक्षक, इंजीनियर, वकील, डिज़ाइनर, अकाउंटेंट या कुक की नौकरी अच्छी होगी.

मिथुन राशि वाले तेज़ी भरे काम करना पसंद करते हैं. अकसर ये लोग किसी के साथ मिलकर काम करना पसंद करते हैं. बौद्धिक कार्य इन्हें पसंद होता है. ये ज़्यादा समय तक एक जैसा और ग़ैरदिलचस्प काम नहीं करते. इन्हें लोगों से मिलना-जुलना और घूमने-फिरने का काम पसंद होता है. ये काफी आशावादी और उत्साह से भरे होते हैं. ये बतौर स्टॉक ब्रोकर, टेक्निकल सपोर्ट, टीचर, वास्तुकार, मशीन आॅप्रेटर और बचाव कर्मचारी अच्छा काम करेंगे.

कर्क राशि के लोग हर चीज़ की अच्छे से देखभाल करते हैं. ये अच्छी सलाह देते हैं और काफी हिफ़ाज़ती होते हैं. ये ज़िम्मेदारी को अच्छे से निभाते हैं और समस्या का समाधान अपने दिमाग में रखते हैं. इनके लिए सामाजिक कार्य, HR, वकील, टीचर, सीईओ, गार्डनर और फौजी का कार्य अच्छा होता है.

सिंह राशि से बेहतर कोई किसी कंपनी को उंचाइयों तक मुनाफे के साथ नहीं पहुंचा सकता. ये निडर, स्वतंत्र और प्रेरक होते हैं. ये सबके सामने रह कर हर वो काम करना पसंद करते हैं जिसमें अच्छा ओहदा और अधिकार मिले. इनका आकर्षण लोगों की नज़रों में बना रहता है. ये सहज और सरल होते हैं. ये अच्छे टीम लीडर होते हैं. इनके लिए सीईओ, कलाकार, टूर गाइड, रियल एस्टेट एजेंट, इंटीरियर डेकोरेटर, फैशन डिज़ाइनर, सरकारी नौकरी और सेल्स का कार्य बेहतर है.

कन्या राशि के लोग अपने परफेक्शन और किसी भी कार्य को अच्छी तरह करने के लिए जाने जाते हैं. ये साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखते हैं और असाधारण और निराकार सोच रखते हैं. इनका दिमाग व्यंग्यात्मक होता है. ये काफी हंसमुख होते हैं, तो किसी भी परिस्थिति में अपने आप को ढाल लेते हैं. इनके लिए सम्पादक, लेखक, टीचर, आलोचक, टेक्नीशियन, अनुवादक, जासूस और Statistician का कार्य बेहतर होता है.

ये काफी आकर्षक, सुंदर, विनम्र और मनोरंजक होते हैं. ये सहयोगी होते हैं, जो इन्हें अच्छा टीम लीडर बनाता है. ये लोगों के साथ खड़े रहते हैं. ये कला की तरफ़ आकर्षित होते हैं और संगीत की ओर इनकी खास रुचि होती है. ये बेहतर डांसर, सेल्समैन, ट्रैवल एजेंट, सुपरवाइज़र,​ डिप्लोमैट और होस्ट बन सकते हैं.

ये तीव्र लोग होते हैं. ये काफी फोकस्ड और ध्यान लगा कर कार्य करते हैं. ये काफी उत्सुक रहते हैं. इनकी छठी इंद्री बहुत तेजी से काम करती है और इनको परिस्थिति का आभास हो जाता है. ये स्वतंत्रता पसंद लोग होते हैं और अपने बॉस का भरोसा जीत लेते हैं. ये बेहतर जासूस, वकील, शिक्षक, वैज्ञानिक, सर्जन, भौतिक शास्त्री बन सकते हैं.

ये दार्शनिक और नैतिक ऊर्जा से भरे होते हैं. ये आसानी से फैसले लेते हैं और एक अच्छे बॉस होते हैं. ज़्यादातर धनु राशि वाले आध्यात्मिक होते हैं और पर्यावरण, जानवरों, परामर्श के साथ धर्म का कार्य करते हैं. ये काफी मज़ाकिया होते हैं, जो महौल को हंसमुख बना देते हैं. इन्हें घूमना फिरना पसंद होता है. इन्हें रोज एक ही काम करना पसंद नहीं होता. इनके लिए सम्पादक, जानवरों के ट्रेनर, मंत्री, HR, कोच और यात्रा संबन्धित कोई भी काम अच्छा है.

ये काफी महत्वाकांक्षी होते हैं और चुनौतियों से इन्हें खुशी मिलती है. ये दृढ़ संकल्पी और हठी होते हैं. ये जो भी काम अपने हाथों में लेते हैं उसे पूरा किये बिना नहीं रहते. ये जिम्मेदार और ईमानदार होते हैं. ये नियमों का पालन करते हैं और लोगों से भी कराते हैं. इनके लिए प्रबंधक, प्रशासक, संपादक, बैंकर, आईटी और कुछ भी विज्ञान से संबंधित कार्य अच्छा होता है.

ये काफी दयालू होते हैं और लोगों की मदद करते हैं. ये जिज्ञासु और साहसी स्वभाव के ​होते हैं. इन्हें रुटीन जॉब नहीं पसंद होती. ये खुले विचार के होते हैं और कॉर्पोरेट वातावरण के खिलाफ रहते हैं. ये हर काम को अपने अनोखे अंदाज़ से करते हैं. ये बेहतर वैज्ञानिक, आविष्कारक, जैविक किसान, एविएटर, डिजाइनर, संगीतकार बन सकते हैं.

ये रचनात्मक और उत्साहित होतेे हैं. ये ट्रेडिश्नल आर्ट जैसे संगीत, डांस और फोटोग्राफी को पसंद करते हैं और इनमें माहिर होते हैं. इन्हें चीजों का पूर्वाभास हो जाता है. ये रचनात्मक कार्य को दिल से करते हैं. ये बेहतर कलाकार, समाजसेवी, भौतिक चिकित्सक, पशु चिकित्सक, मनोवैज्ञानिक बन सकते हैं.