स्पेस में एस्ट्रोनॉट्स की लाइफ़ दूर से देखने पर काफ़ी मज़ेदार लगती है. जब वो हवा में उड़ते हुए पीने पीते हैं, या अपने बाल धोते हैं, या एक-दसूरे से बात करते हैं.
Space X के फ़ाउंडर Elon Musk के स्पेस में कार वाला रॉकेट भेजने के ठीक बाद एक और मज़ेदार चीज़ हुई.
वैसे जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें कि कुछ दिनों पहले, Space X ने एक रॉकेट कार को स्पेस में भेजा था. ये अब तक का सबसे आश्चर्यजनक स्पेस एक्सपेरिमेंट था, जिसे आज तक NASA भी नहीं कर पाया है.
ख़ैर, इस एक्सपेरिमेंट की ख़बर कुछ एस्ट्रोनॉट्स को लगी और उन्होंने भी कुछ ऐसा करने की सोची, जो पहले शायद न किया गया हो. इन्होंने स्पेस में पहली बार बैडमिंटन मैच खेला.
धरती पर बैडमिंटन के रूल लागू नहीं हो सकते, इसलिए इन्होंने इसे एक दोस्ताना मैच बताया. ये मैच अमेरिकी, जापानी और रूसी एस्ट्रोनॉट्स के बीच हुआ.
На борту Международной космической станции впервые в истории прошел турнир по бадминтону 🏸 – https://t.co/QxUFzpcowP. pic.twitter.com/UtdCNR0ghl
— РОСКОСМОС (@roscosmos) February 6, 2018
वीडियो मज़ेदार है, देखिये:
Only in space: Cosmonauts face off against astronauts for the inaugural title of space badminton champion aboard the International Space Station. @roscosmos @NASA @Space_Station pic.twitter.com/BSwtniq2sz
— Cormac Walsh (@CormacWalsh) February 6, 2018