आजकल शब्दों से भी ज़्यादा जिस चीज़ के इस्तेमाल से हम भाव व्यक्त कर रहे हैं, वो हैं Emojis. खुश होते, रोते-धोते, शातिर सा चेहरा बनाते, मज़ाक उड़ाते, अपने पास हर तरह के Emojis हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे पहली इमोजी :), ये किसने बनाई थी?

windblogs

वो जनाब थे, स्लोवाकिया के एक अधिवक्ता और साल था 1635 और ये Emoji एक लीगल डॉक्यूमेंट में मिली थी. पता चला है कि स्लोवाकिया की नगरपालिका के एकाउंट डॉक्यूमेंट्स चेक करने वाले एक वकील ने ये Emoji बनाई थी और उसका मतलब था कि सब ठीक है.

इसे ढूंढने वाले स्लोवाकिया के अभिलेखागार (National Archives) के हेड का कहना है कि ये कहना मुश्किल है कि ये दुनिया की पहली Emoji है, लेकिन स्लोवाकिया की तो ज़रूर है. इससे पहले इंग्लैंड के रॉबर्ट हेरिक की पोएम ‘ To Fortune’ में बनी Emoji को दुनिया की सबसे पहली Emoji माना जाता था. लेकिन स्लोवाकिया की Emoji इससे ज़्यादा पुरानी मानी जाती है.

via GIPHY

और हमें लगता था कि Emoji बनाना सिर्फ़ हमें ही आता है 🙂

Feature Image Source: expandedramblings