फै़शन के इस दौर में युवा किसी भी मामले में पीछे नहीं रहना चाहते, इसीलिए आज कल टैटू का क्रेज़ युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है. युवा तो युवा, फ़ैशन के मामले में मछली भी पीछे नहीं है.
जी हां मछली! आपने अब तक कई तरह की मछलियां देखी और सुनी होंगी लेकिन Philippines में मछुआरे को एक ऐसी मछली मिली है, जिसे देखकर देश-दुनिया के तमाम लोग हैरान हैं. दरअसल इस मछली के शरीर पर ख़ूब सारे टैटू बने हुए हैं.
टैटू वाली मछली की ये तस्वीर, सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है. वहीं कुछ लोग मछली के साथ फ़ोटो ख़िचवाने के लिए बेहद बेताब नज़र आ रहे हैं. लोकल चैनल GMA के फ़ोटो पोस्ट करने के बाद तस्वीर पर लोगों की अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया आ रही है.
वहीं समुद्र से निकली इस मछली को कुछ लोग ईश्वर का रूप समझ रहे हैं, जो भी इसे देख रहा है, वो अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहा है, कि वास्तव में ऐसा कैसे हो सकता है.
मछली को पकड़ने वाले मछुआरे, इसे रहस्यमयी बता रहे हैं.